Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसैन

भिवंडी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा  स्वच्छ भारत अभियान के स्वप्न को साकार करने के लिए तथा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आदेशानुसार सभी महानगरपालिका आदि क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान के स्वप्न को साकार करने के लिए हरसंभव प्रयास करने के लिए भाजपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी सक्रियता से कार्यत  हैं। इसी क्रम में आज 31 दिसंबर के दिन भाजपा जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नगरसेवक संतोष एम शेट्टी ने धामनकरनाका क्षेत्र के पद्मानगर भाजी मार्केट स्थित सभी दुकानदारों से अपनी  दूकानों के  सामने कचरा न फेंकते हुए डस्टबिन रखने के लिए  अपील की थी। भाजपा जिलाध्यक्ष की अपील का भरपूर समर्थन करते हुए सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों के सामने दो दो डस्टबिन रखने के लिए शूरूवात की। दुकानदारों द्वारा सकारात्मक परिणाम मिलने के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने पद्मानगर भाजी मार्केट में सुबह के समय सभी दुकानदारों को डस्टबिन सहित   एकत्रित कर  उन्हें समझाते हुए कहा कि आप लोगों ने एक अच्छी पहल की है जिससे मार्केट कचरा मुक्त रहेगी और दोनों डस्टबिन में से एक मे सूखा व एक मे गीला कचरा रखने से हम लोग अनेक प्रकार की बीमारियों से खुद भी सुरक्षित रहेंगे और शहर भी सुरक्षित रहेगा। इसी प्रकार हमे अपने घर व मोहल्ले को स्वच्छ रखने के लिए पूरे शहर में, मार्केट आदि क्षेत्रों में  उपाय करना होगा। यदि हम सभी लोग एक दूसरे को सहयोग देते हुए स्वच्छता अभियान चलाएंगे तो निश्चित रूप से हमारा स्वच्छ व सुंदर भिवंडी का स्वप्न साकार होगा तथा हमारे प्रधानमंत्री व प्रदेश मुख्यमंत्री का स्वच्छ भारत अभियान का स्वप्न  भी साकार होगा। और जो कचरा  युक्त भिवंडी के नाम से हमारी बदनामी हो रही है हमें इस प्रयास से उससे भी मूक्ति मिलेगी। आज हम स्वच्छ भारत अभियान के स्वप्न को साकार करने के लिए संकल्प लेते हैं । इसी के साथ सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। 

Post a Comment

Blogger