Ads (728x90)


समाधान दिवस में शिकायत सुनते जिलाधिकारी 

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा

कन्नौज। सदर तहसील में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद ने की। समाधान दिवस में 134 फरियादियोें ने अपने-अपने शिकायती पत्र दिए जिसमें से राजस्व विभाग के दो शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण हो सका शेष शिकायती पत्र संम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को सौंप दिये गये जो एक सप्ताह में निस्तारित कर उसकी आख्या जिला प्रशासन को उपलब्ध करायेंगे।

जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद ने सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के पहले व तीसरे मंगलवार को समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है जिससे आम गरीब जन्ता को सुलभ व सस्ता न्याय मिल सके। और उसकी समस्या का निदान जिला स्तर पर ही निस्तारित किया जा सके। अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपने विभाग से संबन्धित आने वाले शिकायती पत्रों को गम्भीरता से संज्ञान में लेकर भौतकी व स्थलीय निरीक्षण करने के साथ शिकायती पत्र का निस्तारण करें जिससे शिकायत कर्ता को न्याय मिल सके। उन्होने ये भी कहा कि अधिकारी शिकायती पत्र के जांच के दौरान ये भी ध्यान रखे कि शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत जायज की गयी है अथव नहीं उसको ध्यान में रखकर शिकायती पत्र का निवटारा करें और उसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध करायी जाये जिससे समाधान दिवस में आने वाले शिकायती पत्रों के निस्तारित किए जाने की रिपोर्ट शासन स्तर पर भेजी जा सके। मंगलवार को सदर तहसील में आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग के 57, विकास 18, शिक्षा विभाग 2, पुलिस 24, नगर पालिका 1, वन विभाग 1, अग्रणी जिला बैंेक प्रबन्धक 3, जिला पूर्ति अधिकारी 11, डूडा 3, उद्यान विभाग1, जिला पंचायत राज अधिकारी 2, लोक निर्माण विभाग 2, विद्युत विभाग 6, दिव्यांग विभाग 1, समाज कल्याण 1 सहित 134 शिकायती पत्र आये जिसमंे से मात्र राजस्व विभाग के 2 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया जा सके। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डां0 के स्वरूप, सदर उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर सहित संम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger