Ads (728x90)


-मीरजापुर की नपा तथा एक नगर पंचायत में सम्पन्न हुआ मतदान

-पल-पल की अधिकारी लेते रहे खबर


 मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 के लिए बुधवार को नगर पालिका परिषद मीरजापुर, चुनार, अहरौरा व नगर पंचायत कछवां में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। इस दौरान नगर पालिका परिषद मीरजापुर में 52,18 प्रतिशत मतदान हुआ तो नगर पालिका चुनार में 70, 16 प्रतिशत, नगर पंचायत कछवां में 75,30 तथा नगर पालिका अहरौरा में 63,29 प्रतिशत हुआ। मतदान के दौरान जिलानिर्वाचन अधिकारी विमल कुमार दूबे, पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी पूरे दल-बल के साथ एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजय बहादुर, उप जिलाधिकारी सदर अरविन्द कुमार चैहान अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में भ्रमण कर निगरानी करते रहे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर ड्रोन कैमरें के द्वारा भी निगरानी किया गया। जिलाधिकारी कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम के द्वारा भी पूरे जिले के बारे में समय-समय पर जानकारी प्राप्त किया गया। पूरे मतदान के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग से नामित प्रेक्षक शम्भूनाथ ने भी जनपद के प्रत्येक नगर पालिकाओं में भ्रमण कर मतदान के पूरी प्रक्रिया का जायजा लिया। जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी विमल कुमार दूबे ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तथा पारदर्शी मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, मतदान कार्य में लगे सम्बन्धित कर्मियों व पुलिस अधिकारियों, पत्रकार बंधुओं तथा मीरजापुर के नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से जनपद में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हुआ। सभी लोग इसके लिए बधाई के पात्र है। कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद मीरजापुर में 52,18 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार नगर पालिका चुनार में 70, 16 प्रतिशत, नगर पंचायत कछवां में 75,30 तथा नगर पालिका अहरौरा में 63,29 प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार जनपद में कुल 65, 21 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger