Ads (728x90)


आगरा, हिन्दुस्तान की आवाज, अजहर उमरी


सिक्खो के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी जिनका की 548 प्रकाश पुरब भारत वर्ष ही नहीं संपूर्ण विश्व में धूम धाम से कार्तिक पूर्णमासी 4 nov को मनाया जायेगा ।इसी कड़ी में ऐतहासिक स्थान गुरुद्वारा गुरु के ताल पर भी जहा कीर्तन दरबार का आयोजन होगा जिसमे उच्च कोटि के रागी जत्थे व् प्रचारक भाग लेंगे ।वही दूसरी ओर मनोहारी विधुत सजावट की जायेगी और पहली बार ऐसी आतिशबाजी की जायेगी जिसमे कम से कम प्रदूषण फेले ।
गुरुद्वारा गुरु के ताल के मीडिया प्रभारी मास्टर गुरनाम सिंह एवं समन्वयक बन्टी ग्रोवर ने सयुक्त रूप से बताया की जहा गुरूद्वारे में सुबह से रात्रि तक 1 लाख से ऊपर श्रद्धालुओ की सम्भावना को देखते हुए व्यापक प्रबंध किये है ।जहा एक ओर 30 oct से 10 से 12 की संख्या में हलवाई जो की विशेष रूप से अमृतसर से आकर मिष्ठान बनाने में अनवरत रूप से लगे है ।वही दूसरी तरफ लंगर में लाखो लोगों के लिए
लगभग 6 क्विंटल दाल ,
कड़ी - 3 क्विंटल वेसन की
राजमा - 3 क्विंटल
आटा -- 60 क्विंटल
लड्डू ---20 क्विंटल बूंदी
मालपुए ---50 क्विंटल
सब्जी --आलू 3 क्विंटल
मटर ---2 क्विंटल
पकोड़े ---3 क्विंटल
चावल ---30 क्विंटल
बनायीं जायेगी
इस बार आतिशबाजी में विशेस रूप से प्रदूषण को देखते हुए जमीनी आतिश बाजी नहीं की जायेगी केवल आकाशीय आतिश बाजी होगी जिसमे विशेष रूप से ओल्ड अनार का इस्तेमाल होगा और इसमें लगभग 35 से ऊपर आइटम होंगे जो लगभग 30 मिनिट से ऊपर की होगी ।आतिश बाजी का शुभारंभ ठीक 9.30 बजे गुरु के ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी एवं आगरा के जिलाधिकारी महोदय गौरव दयाल द्वारा सयुक्त रूप से किया जायेगा कीर्तन दरबार शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा ।
गुरुद्वारा गुरु के ताल में मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने आगरा वासियो को गुरुद्वारा पहुँच कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने की अपील की है




---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger