Ads (728x90)

चौथी अंतर्राष्ट्रीय विश्व ताइकांडो चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक


सिवनी,हिन्दुस्तान की आवाज, सांकेत जैन


सिवनी। 10 नवंबर से 12 नवंबर के बीच मुंबई के जिमखाना स्टेडियम में आयोजित की गई चौथी विश्व ताइकांडो चैम्पियनशिप में सिवनी नगर के सेंट फ्रांसिस स्कूल के एक छात्र नितेन्द्र सोनकेशरिया ने लगभग 12 देशों के खिलाडिय़ों को पछाड़ देश के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त कर न केवल देश का गौरव बढ़ाया बल्कि सिवनी जिले को भी अंतर्राष्ट्रीय पटल पर एक पहचान दिलाई। उल्लेखनीय है कि 10 से 12 नवंबर के बीच मुंबई के जिमखाना स्टेडियम में संपन्न हुई इस चौथी विश्व ताइकांडो प्रतियोगिता में विश्व के लगभग 42 देशों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। जिसमें देश के 11 चुनिंदा खिलाडिय़ों के एक दल में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इस भारतीय दल में सिवनी नगर के सेंट फ्रांसिस स्कूल में अध्ययनरत छात्र नितेन्द्र सोनकेशरिया ने देश का प्रतिनिधित्व किया। मिली जानकारी के अनुसार नितेन्द्र सोनकेशरिया ने 17 वर्ष से कम आयु समूह एवं 58 कि.ग्रा. से कम समूह में भाग लेते हुए लगभग अपने 12 राउंड के मैचों में जहां दक्षिण कोरिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, अलजीरिया, रसिया, श्रीलंका, जार्डन, थाईलैंड, जापान एवं मलेशिया के खिलाडिय़ों को धराशायी किया वही नितेन्द्र ने फायनल राउंड में ग्रेट ब्रिटेन के एक प्रतियोगी को परास्त करते हुए देश के लिए स्वर्ग पदक प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र सोनकेशरिया एवं अधिवक्ता श्रीमति नीता सोनकेशरिया के सुपुत्र नितेन्द्र सोनकेशरिया सेंट फ्रांसिस स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर फिरोज सर एवं गुड्डू मुस्तफीजुर्रहमान के सागिर्द है तथा जिला ताइकांडो संघ से पंजीबद्ध है। नितेन्द्र की इस सफलता पर सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, केवलारी विधायक ठा. रजनीश सिंह, बरघाट विधायक कमल मर्सकोले, लखनादौन विधायक योगेन्द्र बाबा सहित राजनैतिक दलों से जुड़े नेताओं, जनप्रतिनिधियों एवं जिले के समस्त खिलाडिय़ों ने नितेन्द्र को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। नितेन्द्र सोनकेशरिया देश का गौरव बढ़ाने के उपरांत आज अपने गृह नगर सिवनी पधार रहे है जहां खेल जगत से जुड़े विभिन्न संगठनों, राजनैतिक दलों से जुड़े नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया जावेगा।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger