Ads (728x90)

 अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
-अप लाईन पर आधे घंटे बाधित रहा रेल यातायात

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। इलाहाबाद-मुगलसराय रेल खंड अंतर्गत गैपुरा और जिगना रेलवे स्टेशन के मध्य रविवार को अप लाईन पर 3201 अप बाम्बे जनता एक्सप्रेस (पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस) की चपेट में आकर फंसी बाईक आधा किलोमीटर तक ट्रैक पर दौड़ती रही। यह तो संयोग ही रहा कि चालन सजगता से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। अन्यथा सही समय पर जानकारी न होती तो इंजन मे फंसे बाईक की वजह से कोई बड़ा रेल हादसा हो सकता था। दरअसल अंडर ब्रिज के ऊपर रेलवे लाईन पर से गुजर रहा बाईक सवार व्यक्ति अचानक ट्रैक पर गाड़ी आता देख भयवश बाईक छोड़कर भाग खड़ा हुआ। परिणाम स्वरूप उसकी बाईक लगभग पांच सौ मीटर उक्त ट्रेन के इंजन में घिसटते हुए आगे बढ़ गई। जानकारी होने पर ट्रेन के चालन ने सजगता का परिचय देते हुए गाड़ी को रोक दिया बाद में इंजन में फंसे बाइक को बाहर निकाला गया तब जाकर ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हो सकी। इस दौरान लगभग आधे घंटे तक रेल यातायात पूरी तरह से जहां बाधिक रहा वहीं एक ट्रेन हादसा होते-होते टला। बताया जाता है कि रविवार की सुबह अप लाईन पर जैसे ही बाम्बे जनता एक्सप्रेस ट्रेन मीरजापुर से रवाना होकर गैपुरा स्टेशन से आगे जिगना की ओर खंभा संख्या 760/1 के पास पहंुची ही थी कि जिगना बारी गांव के सामने स्थित अण्डर ब्रिज के ऊपर कुछ लोग रेलवे लाईन पार कर रहे थे। उसी मंे एक व्यक्ति अपनी बाईक रेलवे ट्रैक से ही पार कर रहा था। जब उसने ट्रेन देखा तो खुद को फंसा देख भवयश  अपनी बाइक ट्रैक पर ही छोडकर भाग खड़ा हुआ। ऐसे में उसकी बाईक बाम्बे जनता एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में फंस कर तकरीबन 500 मीटर तक घिसटते रही। इस बात की जानकारी जैसे ही ट्रेन को स्कोर्ट कर रहे गार्ड को हुई तो उसने वाकी टाकी के जरिये चालक को सूचना दी और ट्रेन को रूकवाया। लगभग आधे घंटे तक ट्रेन खड़ी रही बाद में किसी तरीके से परखचे उड़ चुके बाईक को इंजन से निकाला गया तब जाकर ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हो सकी।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger