Ads (728x90)

विहिप ने मंडलीय अस्पताल में लगाया रक्दान शिविर


मीरजापुर। राम जन्म भूमि अयोध्या में वर्ष 1992 में मंदिर आंदोलन में शहीद हुए कार्यकर्ताओं की याद में विश्व हिन्दू परिषद जिला इकाई द्वारा यहां मंडलीय अस्पताल में वृहद रक्दान शिविर आयोजन का किया गया जहां दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वैच्छिक रक्दान करते हुए लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस के उपाध्याय ने रक्तादान की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इससे होने वाले लाभ को बताया। विहिप के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र शुक्ला ने बताया कि रक्दान एक पुनीत कार्य है जिसमें सभी को हिस्सा लेना चाहिए। इससे न केवल किसी को जिंदगी मिल सकती है बल्कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति भी स्वस्थ रहता है। पूर्व प्रदेश संगठनमंत्री तथा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव केएन पांडेय, कृष्णा सिंह पटेल, कुलदीप मिश्रा, अविनाश सिंह, अजय दुबे, गुलाब धर दुबे, उमेश पप्पन, अंकित तिवारी, देवी प्रसाद दुबे आदि उपस्थित रहे।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger