Ads (728x90)

पुलिस की लाचारी हुई जगजाहिर
प्रतापगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, प्रमोद श्रीवास्तव

 भारतीय स्टेट बैंक के गार्ड की हत्या का खुलासा छः माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।बता दे कि भारतीय स्टेट बैंक के परियावा शाखा मे कार्यरत सेवा निवृत्त फौजी बिनय चन्द्र शुक्ल जो कि कैश वाहन से मुख्यालय प्रतापगढ़ से कैश लेकर भारतीय स्टेट बैंक परियावा शाखा के गेट पर पहुच कर जैसे कैश बैन का गेट खोल ही रहे थे कि दो नकाब पोश सशस्त्र बदमाशो ने ताबाडतोड़ पाँच फायर करके गार्ड विनय शुक्ल को मौत के घाट उतार कर फरार हो गए ।जिसमे शाखा प्रबन्धक ने दो गुमनाम लोगो खिलाफ हत्या मुकदमा भी पंजीकृत कराया था। लेकिन जिले की पुलिस की लापरवाही के चलते हत्या का खुलासा आज तक नही हो सका ।इधर मृतक का पिता जबबैक मे लगे सी सी टी वी फुटेज निकलवाया तो उसमे लूट नही हत्या के इरादे से फायरिग बदमाशो ने किया है ।मृतक के पिता ने बैक के ही कर्मचारियो की मिली भगत से बदमाश ने घटना को अजाम दिया।चूकि गार्ड विनय चन्द्र शुक्ला ने पूर्व मे खतरे सूचना अपने परिजनो व बैक प्रबन्धन को देने की बात की पुष्टि मृतक के पिता कर रहे है।गौर करने वाली बात यह है कि हत्या 19अप्रैल 2017को हुई लेकिन खुलासा अभी तक नही हुआ जो पुलिसिया कार्य शैली पर सवाल खडा करता है।फिल हाल मृतक के पिता हत्या अभियुक्तो की गिरफ्तारी के प्रति बरती जा रही लापरवाही को लेकर माननीय उच्यन्यायलय का दरवाजा खटखटाया है।बाते फौजी विनय चन्द्र शुक्ल ए एस सी डिपार्टमेन्ट मे तैनात थे वर्ष 2013मे सेवा निवृत्त हुये और 2014स्टेट बैक मे गार्ड के पद नियुक्ति मिल गयी पहली नियुक्ति स्टेट बैक शाखा नवाबगंज प्रतापगढ मे हुई थी ।हत्या के समय भी वही तैनात थे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger