Ads (728x90)

मुंबई, 21 नवंबर, 2017: देश के प्रख्यात बी-स्कूलों में से एक इंटरनैशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (आईएमआई) नई दिल्ली अपने चार प्रतिष्ठित पाठ्यक्रमों - पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन ह्यमेन रिसोर्स मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनैंशियल सर्विसेज, और एक्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट के लिए नामांकन आवेदन आमंत्रित कर रहा है। पीजीडीएम, पीजीडीएम (एचआरएम) और पीजीडीएम (बीएंडएफएस) के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर, 2017 है। वहीं ईएक्सपीजीडीएम में प्रवेश चाहने वालों के लिए आखिरी तारीख 12 फरवरी, 2017 है।


आईएमआई-नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. देबाशीष चटर्जी ने नामांकन की घोषणा पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा, ‘आईएमआई दिल्ली देश में प्रख्यात बिजनेस स्कूलों में से एक के तौर पर उभरा है। विविध प्रबंधन अनुशासन, श्रौक्षिक और कॉरपोरेट अनुभव वाले फैकल्टी सदस्यों की अनुभवी टीम से संस्थान को छात्रों के समग्र विकास के साथ साथ भारत में अनुशासन के तौर पर प्रबंधन में बड़ा बदलाव लाने में मदद मिली है।’


इनमें से तीन कोर्स - पीजीडीएम, पीजीडीएम (एचआरएम) और पीजीडीएम (बीएंडएफएस) दो वर्षीय पूर्णकालिक पाठ्यक्रम हैं। पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) को छात्रों को प्रबंधन से जुड़े करियर संबंधी सभी क्षेत्रों के लिए तैयार करने के मकसद के साथ पेश किया गया। पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन ह्यमेन रिसोर्स मैनेजमेंट या पीजीडीएम (एचआरएम) पाठ्यक्रम छात्रों को मानव संसाधन प्रबंधन में करियर से जुड़े विभिन्न विषयों में सक्षम बनाता है। वहीं पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट इन बैंकिंग एंड फाइनैंशियल सर्विसेज या पीजीडीएम (बीएंडएफएस) छात्रों को बैंकिंग और वित्तीय सेवा उद्योग में करियर के लिए तैयार करता है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger