Ads (728x90)

नगर निकाय के 2 लाख 8 हजार 179 मतदाता 3 पालिका व 5 पंचायत अध्यक्षों के साथ 138 सभासदो को चुनेंगे

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव का शंखनाद करते ही पालिका व नगर पंचायत से अध्यक्ष व सभासद का चुनाव लडने वाले लोगों में युद्व स्तर की तैयारियां शुरू हो गयी है। तो वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने भी कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था के साथ पारदर्शी चुनाव कराने के लिए तैयारियां पूर्ण करली है तथा जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश प्रसाद द्वारा चुनाव कराये जाने की रूप रेखा का निर्धारण करते हुए सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटो की तैनाती कर दी है। इसवार दो लाख 8 हजार 179 मतदाता 3 पालिका व 5 पंचायतो के अध्यक्ष के साथ 138 सभासदो के तकदीर का फैसला लिखेगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के निर्वाचन की प्रक्रिया 3 नबम्बर को अधिसूचना जारी करने के साथ शुरू हो जायेगी जिसके तहत नामांकन की प्राक्रिया 4 से 10 नबम्वर तक प्रातः 11 से 3 बजे तक चलेगी। 11 नबंम्वर को नाम निर्देशन पत्रोें की जांच की जायेगी 13 नबम्वर तक नाम वापसी व 14 नबम्वर को प्रातः 11 बजे से प्रतीक आवंटन के उपरान्त 29 नबम्वर को प्रातः 7ः30 से शाम 5 बजे तक मतदान कराया जायेगा जबकि 1 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से मतगणना का काम शुरू होगा। जनपद की 3 पालिका व 5 नगर पंचायतो के लिए 116 मतदान केन्द्र बनाये गये है जिसमें 317 वूथ स्थलों पर मतदान कराया जायेगा जिसके लिए 35 रिटर्निंग आॅफीसर, 43 सहायक रिटर्निंग आॅफीसर 12 जोनल मजिस्ट्रेट 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है जो जनपद की चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी व्यवस्था में सम्पन्न करायेगे। उन्होने बताया कि नामांकन का कार्य न्यायालय उपजिलाधिकारी सदर कन्नौज के अलावा नगर पंचायत व छिबरामऊ पालिका का नामांकन तहसील सभागार छिबरामऊ के अलावा नगर पंचायत तिर्वागंज का नामांकन तिर्वा तहसील में कराया जायेगा और 1 दिसम्बर को सदर चुनाव की मतगणना मंण्डी समिति कन्नौज पालिका व गुरसहायगंज की गिनती का काम कन्नौज मण्डी समिति में कराया जायेगा। छिबरामऊ पालिका के अलावा नगर पंचायत तालग्राम, सौरिख, सिकन्दरपुर, समधन की गिनती नेहरू डिग्री कालेज छिबरामऊ में करायी जायेगी तिर्वा नगर पंचायत की गिनती उपमण्डी समिति तिर्वा में होगी। उन्होने बताया कि पालिका अध्यक्ष का चुनाव लडने वाले प्रत्याशी को 8 हजार रू व सदस्य को 2 हजार रू नगर पंचायत अध्यक्ष 5 हजार रू व सदस्य 2 हजार रू की जमानत राशि जमा करनी होगी। पालिका अध्यक्ष का चुनाव लडने वाले प्रत्याशी अधिकतम 6 लाख रू के अलावा पालिका सदस्य व नगर पंचायत अध्यक्ष 1 लाख 50 हजार रू के अलावा नगर पंचायत सदस्य 30 हजार रू तक खर्च कर सकेंगे। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों को करना होगा चुनाव के दौरान प्रयोग किए जाने वाले वाहनों के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। नगर पालिका परिषद कन्नौज में 59 हजार 911, नगर पालिका परिषद छिबरामऊ में 48 हजार 481 नगर पालिका परिषद गुरसहायगंज में 32 हजार 935 नगर पंचायत तालग्राम में 9 हजार 129 नगर पंचायत सौरिख में 10 हजार 73 नगर पंचायत तिर्वा में 18 हजार 896 नगर पंचायत सिकन्दरपुर में 7 हजार 188 नगर पंचायत समधन 21 हजार 566 सहित 2 लाख 8 हजार 179 मतदाता 3 पालिका व 5 पंचायतो के अध्यक्षो सहित 138 सभासद अपनी पसंद के चुनेगें।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger