Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी ।ठाणे जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव आगामी माह में होने वाला है।उक्त चुनाव में आदिवासी क्षेत्र में अपनी जमीनी संगठन से जुड़े श्रमजीवी संगठना ने विकास को आधार मानकर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है परिणामस्वरूप जहां भाजपा निर्णायक भूमिका में नजर आ रही है वहीं शिवसेना के अस्तित्व को बड़ा ख़तरा उत्पन्न होता दिखई देने लगा है । गौरतलब है कि गंगाराम पाडा स्थित श्रमजीवी संगठना के तालुका कार्यालय पर पत्रकार परिषद में संगठना ने अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी जिससे पिछले दिनों से चली आ रही कशमकश समाप्त हो गई है ।उक्त अवसर पर सांसद कपिल पाटिल ने कहा कि ठाणे जिले के सर्वांगीण विकास हेतु मुख्यमंत्री विशेष ध्यान दे रहे हैं और जिला परिषद व पंचायत समिति के माध्यम से आदिवासियों के विकास के लिए हम कटिबद्ध हैं। श्रमजीवी संगठना ने जिस विश्वास से हमे समर्थन दिया है हम उसे कायम रखते हुए पूर्ण रूप से निभाने का काम करेंगे। इसी प्रकार भाजपा, श्रमजीवी संगठना तथा रिपब्लिकन पार्टी के गठबंधन द्वारा प्रत्येक घटक तक विकास पहुंचेगा इसके लिए आश्वस्त किया। भाजपा ने श्रमजीवी संगठना को आदिवासी वर्चस्व वाली जिला परिषद की कांबा व खारबाव तथा पंचायत समिति की मोहंडूल , अकलोली तथा शेलार कुल ५ सीट देने के साथ गठबंधन किया है । इस अवसर पर भाजपा सांसद कपिल पाटिल , भाजपा ठाणे जिलाध्यक्ष ( ग्रामीण ) दयानंद चोरघे , राम माली , श्रमजीवी संगठना की उपाध्यक्ष अराध्या ताई पंडित , कार्याध्यक्ष राम भाऊ वारणा , प्रदेश महासचिव बालाराम भोईर , जिलाध्यक्ष दत्तात्रेय कोलेकर , जिला उपाध्यक्ष अशोक साप्टे , सचिव संगीता भोमटे , जया पारधी , आदि के साथ श्रमजीवी संगठना के तालुका अध्यक्ष , सचिव समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger