Ads (728x90)

कुंडा . हिंदुस्तान की अवाज़ , रवि सिंग

प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी बूथों पर एक-एक दिव्यांग मित्र तैनात किए जाएंगे। मतदान केन्द्र पर आने वाले सभी दिव्यांगों को यह लोग अंदर ले जाएंगे और वोट कराने के बाद घर तक पहुचाएंगे।
जिले की नगर पालिका व आठ नगर पंचायतों के अध्यक्ष और वार्ड सदस्य के लिए 22 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे। मतदान केन्द्रों पर शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तरह की कवायद की जा रही है। दिव्यांग वोटरों को मतदान केन्द्र तक लाने के लिए बूथों पर दिव्यांग मित्र तैनात किए जाने का निर्देश निर्वाचन आयोग की ओर से दिया गया है। जिला प्रशासन दिव्यांग मित्रों को चिन्हित कर उन्हें प्रशिक्षण देने की तैयारी कर रहा है। इस बाबत उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामसिंह वर्मा ने बताया कि दिव्यांग मित्र चिन्हित किए जा चुके हैं अब उन्हें प्रशिक्षण देने की तैयारी चल रही है।
मतदान केन्द्रों पर रहेगी ट्राई साइकिल
मतदान वाले दिन प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक ट्राई साइकिल भी उपलब्ध रहेगी। ऐसे में दोनो पैर से दिव्यांग वोटरों को ट्राई साइकिल से बूथ तक ले जाकर वोटिंग कराई जाएगी
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger