Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। । भिवंडी क्षेत्र में दो अलग अलग सडक दुर्घटनाओं में कॉलेज छात्र छात्राओं की मृत्यु होने की दो घटना घटित हुई है।उक्त घटना से क्षेत्र में शोक व्याप्त है।पहिली घटना में अंजली शिवचरण चौरसिया ( १९ निवासी .रांजणोली ) यह मैत्री कामिनी पाटिल सहित मित्र शिवा मुदलीयार की एक्टिवा से स्लकू से ठाणे स्थित विवियाना मॉल में खरीदारी के लिए जा रहे थे .उसी समय खारेगांव ब्रिज पर जैसे ही पहुंचे कि पीछे से तेजगति से आने वाले अज्ञात ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया जिसकारण स्कुटर आगे के ट्रक से सामने घसीटते हुए गिरने से सडक दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में अंजली के सिर पर गंभीर चोट आई जिसे उपचार के लिए कलवा के वाशिवाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया परंतु उपचार पूर्व ही उसकी मृत्यु होने की घोषणा डॉक्टरों ने की।इस दुर्घटना का मामला नारपोली पुलिस स्टेशन ने दर्ज करके दुर्घटना के बाद फरार वाहन चालक को पुउनि पराग भाट तलाश कर रहे हैं। इसी प्रकार दूसरी घटना लोनाड स्थित विकी सुधाकर थले ( १७ ) की मोटरसाइकिल से जाते समय हुई दुर्घटना में उपचार के दरम्यान मृत्यु होने का मामला प्रकाश में आया है। विकी कल्याण स्थित कॉलेज में कक्षा १२ वीं में शिक्षा ग्रहण कर रहा था.जो मोटरसाइकिल द्वारा कॉलेज जा रहा था कि बापगांव स्थित जैसे ही पहुंचा कि स्मशानभूमी के सामने रोड पर सामने से आ रही तेजगति से मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई .इस दुर्घटना में विकी गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए प्रथम कल्याण के अस्पताल में भर्ती कराया गया था परंतु प्रकृती बिगड़ने पर उसे अधिक उपचार के लिए मुंबई के केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार शुरु कर दिया गया था परंतु गुरुवार की सुबह विकी की मृत्यु हो गई है।उक्त घटना के विरुद्ध कोनगांव पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger