Ads (728x90)

नगर में जुलूस निकालते निर्दलीय प्रत्याशी मुन्ना भइया व निर्दलीय प्रत्याशी वंदेमातरम का निकलता रोड शो


कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। नगर पालिका परिषद के मतदान में अब मात्र दो दिन बचे है प्रचार के अन्तिम दिनों में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त उर्फ मुन्ना भइया एवं निर्दलीय प्रत्याशी शैलेन्द्र अग्निहोत्री वंदेमातरम ने जुलूस निकालकर पूरे नगर का भ्रमण कर वोट मांगे दोनों प्रत्याशियों का जगह-जगह पर फूल मालायें पहनाकर स्वागत किया गया। 
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार गुप्त का जनसंपर्क अभियान जुलूस दोपहर लगभग 1 बजे नगर के प्राचीन फूलमती देवी मंदिर से शुरू हुआ। जुलूस में सबसे आगे प्रत्याशी मुन्ना भइया सबका अभिवादन करते हुए चल रहे थे उनके साथ युवा नौजवान और बुर्जुग बडी संख्या में शामिल रहे जुलूस में चुनाव चिन्ह वृक्ष एवं प्रत्याशी की फोटो वाले गुब्बारे बडी संख्या में जुलूस की रोनक बडा रहे थे । बच्चों के लिए गुब्बारे आकर्षण का केन्द्र रहे। जुलूस चिरइयागंज, हरदेवगंज, जेपी कालेज, कचहरीटोला, छोटा चैराहा, बक्शी चैराहा, आबकारी रोड, सब्जी मंण्डी, अजयपाल सहित नगर में भ्रमण किया। जुलूस में शामिल लोग जोशीले नारेबाजी कर रहे थे। जगह-जगह फूल मालायें पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान प्रत्याशी मुन्ना भइया ने लोगों से समर्थन की अपील की। प्रारम्भ में मुन्ना ने माता फूलमती देवी मंदिर के दर्शन कर आर्शीवाद ग्रहण किया रास्ते में पडने वाले कई मंदिरों में उन्होने माथा टेका और प्रसाद चढाया।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी शैलेन्द्र अग्निहोत्री वंदेमातरम की जनसंपर्क यात्रा प्रातः 10 बजे फूलमती देवी मंदिर से शुरू हुई मंदिर पहुचने पर मंदिर के पुजारी शिखर मिश्रा ने पूजन अर्चन करवाया और माता की चुनरी उडाई इसके उपरान्त हाथ में चुनाव चिन्ह शंख लेकर वंदेमातरम का काफिला चल पडा रास्ते में अपना चुनाव निशान बताते हुए लोगों से समर्थन व वोट की अपील की काफिले में केसरिया झण्डे लेकर युवा जोशीले नारेबाजी कर रहे थे। जुलूस में युवाओ की तादात सबसे ज्यादा थी फूलमती मंदिर से जुलूस चलने के बाद जैसे-जैसे आगे बडा लोगों की संख्या बढती चली गयी मुख्य बाजार सहित नगर के विभिन्न मोहल्लों में जनसंपर्क यात्रा पैदल मार्च करती हुई धूम मचाती रही। भ्रमण के दौरान वंदेमातरम का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।
अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी नयाम के समर्थको ने बाइक जुलूस निकालकर पूरे नगर में धूम मचायी नयाम और उनके पुत्र मलिक परवेज का जगह-जगह रोक कर स्वागत किया गया। बसपा कार्यकर्ता नीली पटटी डालकर उत्साह से नारे बाजी करते रहे। बसपा ने चुनाव के अन्तिम चरण में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। 
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger