Ads (728x90)

विश्वगुरू शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी समाज के दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक में जुटे देश के कोने-कोने से गोस्वामी समाज के बंधु


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। सनातन धर्म जीने की राह बताता है। यह किसी का विरोध और विघटन का काम नहीं करता है। भारत की संस्कृति आदि आनादिकाल से सनातन धर्म की रही है। यह बाते देवास मध्य प्रदेश के वरिष्ठ अधिवक्ता शंकर गिरी गोस्वामी ने कहीं है। वह रविवार को विंध्याचल अष्टभुजा स्थित वृद्धा आश्रम में विश्वगुरू शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी समाज के दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गोस्वामी समाज की पहचान को खतरे में डाल दिया गया है। लोग ब्राहमण समझने लगे है। जबकि देखा जाये तो गोस्वामी समाज का ऐतिहासिक सनातन धर्म से जुड़ा रहा है। बताया कि हम आदिकाल से गोस्वामी है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि गोस्वामी कर्म से होता है। उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास का वर्णन करते हुए कहा कि तुलसीदास जी कर्म से गोस्वामी थे, लेकिन आज दुखद है कि गोस्वामी समाज जाति कर्म से विलुप्त हो रही है, जो दुखद है। हमारी कथनी और करनी में भेद होता जा रहा है। कहा हमारा मुख्य लक्ष्य राष्ट्र निर्माण है, हमारा धर्म राष्ट्र धर्म है। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि लालगंज के ब्लाक प्रमुख महेन्द्र गिरी ने कहा कि गोस्वामी समाज खण्ड-खण्ड में बटा होने के कारण आर्थिक सामाजिक और वैचारिक रूप से पिछड़ा हुआ है। उन्होंने एक जुटता पर बल देते हुए समाज के सभी बंधुओं से एक मत और मंच पर आने की बात कही। भाजपा के प्रदेश सचिव शंकर गिरी ने गोस्वामी समाज के उत्थान के चर्चा करते हुए आर्थिक सामाजिक और शैक्षित उन्नती पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह समाज जो विभिन्न मंचो में बटा हुआ है सभी मंच एक मत होकर एक जगह समाहित हो, ताकि समाज और मजबूत और सम्वृद्धशाली बन सके। उन्होंनें कहा कि इस समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। इस मौके पर विभिन्न पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौपते हुए संगठन को मजबूत और सशक्त बनाने का भार सौपा गया है। कार्यक्रम से पूर्व प्रथम सत्र में सभी आगन्तुकों मां विंध्यवासिनी का प्रतीक चिन्ह और चुनरी भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान सीमा गिरी गोस्वामी राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोरंजन गिरी गोस्वामी, निरज गिरी, सुरेन्द्र गिरी, महेश गिरी, कमलेश गिरी, इत्यादि प्रमुख लोगों ने भी अपने विचार प्रकट किये। अंत में कार्यक्रम में संयोजक चंद्र प्रकाश पुरी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान शंकर गिरी, राजन गिरी, पत्रकार संतोष देव गिरी, ओम शंकर गिरी, आनन्द गिरी, सुरेन्द्र गिरी इत्यादि प्रमुख सहित मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उड़िसा, सहित देश के कोने-कोने से सैकड़ों की संख्या गोस्वामी समाज के लोग जुटे हुए थे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger