भिवंडी। एम हुसेन। पूर्व ६ वर्षों से अखंडित रूप से भिवंडी सहित ठाणे जिले में निरंतर संचालित बापाचा बाप इस मराठी साप्ताहिक का ६ वा वर्धापन दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. दिनांक 7 नवंबर 2017 को विद्यार्थी दिन के उपलक्ष्य में साप्ताहिक बापाचा बाप मराठी समाचार पत्र का 6 वां वर्धापन दिन तथा विशेषांक का प्रकाशन भिवंडी महानगरपालिका के महापौर जावेद दलवी के शुभहस्तों तथा रिपब्लिकन पार्टी सेक्युलर के महाराष्ट्र महासचिव ऍड. किरण चन्ने आदि मान्यवररों के हस्तों किया गया।
उक्त वर्धापन दिन के अवसर पर
भिवंडी महानगरपालिका के महापौर जावेद दलवी तथा रिपब्लिकन पार्टी सेक्युलर के महाराष्ट्र सचिव ऍड. किरण चन्ने, समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र तथा मुंबई प्रदेश उपाध्यक्ष अजयकुमार यादव, रिपाई ठाणे जिला प्रमुख सचिव बालासाहेब भालेराव, उपाध्यक्ष बी. के. गायकवाड, भिवंडी काँग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू , भिवंडी महानगरपालिका के सभागृह नेता प्रशांत लाड, शिवसेना उपशहरप्रमुख मनोज गंगे, नगरसेवक वसीम अन्सारी, फराज बाबा बहाउद्दीन, नगरसेवक रियाज शेख, सपा पूर्व अध्यक्ष अब्दुस सलाम नोमानी, एड मुकेश नवगिरे, एड शैलेश गायकवाड, भारतीय कर्मचारी महासंघ के भिवंडी युनिट अध्यक्ष भानुदास भसाले, श्रीपत तांबे, समाजसेवक शरद पाटिल , इंदिसे गट के भिवंडी अध्यक्ष अरुण पवार, महानगरपालिका के सेवानिवृत्त लेखा अधिकारी ए वाय जाधव, प्रोविडेंन्ट फंड अधिकारी शशिकला जाधव, रिपाई भिवंडी तालुका महिला अध्यक्ष संगीता गायकवाड, बहुजन विद्यार्थी संघटना महाराष्ट्र राज्य अध्यक्ष अनिल वाणी, प्रा आप्पा मस्के, महाराष्ट्र न्याय मंच चे अध्यक्ष फखरे आलम खान, पत्रकार महेंद्र सोनावणे, नितीन पंडित, मुन्ना चक्रवर्ती, एम हुसेन, अशोक गुप्ता, ताज अन्सारी, रेश्मा अन्सारी, परवीन खान, सोमनाथ ठाकरे आदि अ मान्यवर उपस्थित थे।
महाराष्ट्र शासन द्वारा दिनांक 7 नवंबर 2017 को विद्यार्थी दिन मनाने की घोषणा की गई है । इसी के उपलक्ष्य में साप्ताहिक बापाचा बाप साप्ताहिक समाचार पत्र का 6 वां वर्धापन दिन उक्त सभी मान्यवररों को पुष्पगुच्छ, सन्मानचिन्ह व बाबासाहेब आंबेडकर की पुस्तक भेट की गई है . साप्ताहिक बापाचा बाप भिवंडी के पीडितों को न्याय दिलाने के लिए निरंतर अग्रेसर है व भविष्य में भी रहेगा। उक्त प्रकार की प्रतिक्रिया बापाचा बाप के कार्यकारी संपादक संतोष चौहान ने देते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook