Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंड़ी।भिवंडी तालुका के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता तथा चौघुले महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष महादेव बाबुराव चौघुले की महाराष्ट्र राज्य परिवेक्षा अनुरक्षण (बालसुधारगृह) संघटना के अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं .बालसुधारगृह में न्यायालय के आदेशानुसार विविध घटना व अपराध से मुक्ति पाने वाले अनाथ,निराधर लडकी व लडकों के योग्य प्रकार से पुनर्वसन करने के लिए काम महाराष्ट्र राज्य परिवेक्षा अनुरक्षण संस्था सरकारी आदेशानूसार कर रही है .इसके लिए कार्यरत भिवंड़ी के बालगृह व बालसुधारगृह संस्था के वरिष्ठ सदस्य महादेव चौघुले पूर्व ३५ वर्षों से शैक्षणिक व सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं .इसी प्रकार ठाणे जिला परिषद के पूर्व सभापती के रूप में काम कर चुके हैं तथा राज्यस्तरीय विविध सामाजिक संस्था द्वारा इन्होंने ‘शिक्षण महर्षि सहित अनेक पुरस्कार प्राप्त किया है .किसान परिवार में जन्म लेने वाले चौघुले का पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार से निकटवर्तीय सहकारी के रूप में पहचाना जाता है .वर्तमान में महाराष्ट्र राज्य परिवेक्षा अनुरक्षण संस्था के उपाध्यक्षपद के लिए युवराज विलास पाटिल (पंढरपुर),रघुवीर जगन्नाथ पाटिल (धुले ),डॉ.रामेश्वर हेमराज पवार (हिंगोली) की तथा जयंत आर.राजवाड़े ( रत्नागिरी ) की कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं।
महादेव चौघुले के महाराष्ट्र परिवेक्षा अनुरक्षण संघटना के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने पर भिवंडी वासियों ने इन्हें बधाई दी है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger