Ads (728x90)

महाराष्ट्र सरकार हर मोर्चे पर फेल-- खालिद गुड्डू

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।भाजपा सरकार द्वारा तोगलकी फरमान जारी कर नोटबंदी, पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि, किसान आत्महत्या, बढती महंगाई. बेरोजगारी, जीएसटी सहित आदि अहम मुद्दों पर भाजपा राज्य सरकार की असफलता के विरोध में राकांपा भिवंडी जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू के नेतृत्व में पारसिक बँक कणेरी स्थित से प्रांत कार्यालय तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हल्ला बोल मोर्चा निकाल कर प्रांत अधिकारी को ज्ञापन सोंपा . मोर्चे में शामिल सैकड़ों राकांपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रांत अधिकारी कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन व सरकार विरोधी नारेबाजी जमकर की गई। उक्त अवसर पर राकांपा भिवंडी जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू, राकांपा पदाधिकारी अनिल फडतरे, महिला अध्यक्षा स्वाति कांबले, पूर्व नगरसेवक भगवान् टावरे, हसनैन फारुकी, मुमताज अंसारी, परवेज फलाही, बलबीर सिंह वालिया, मुमताज अंसारी ओबीसी सेल अध्यक्ष साकिब मोमिन,सेवा दल अध्यक्ष गुलाम खान, फैज आलम, हमीद शेख, नामदेव अहिरे, आमिर फारुकी, एड.सुनील पाटिल वकार शेख पप्पू, पप्पू जियालो,रियाज अंसारी सहित हजारों की संख्यां में राकांपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
गौरतलब हो कि, राज्य सरकार की असफलताओं को लेकर राकांपा भिवंडी जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू के नेतृत्व में पारसिक बँक से प्रांत कार्यालय तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हल्ला बोल मोर्चा निकाला गया. राकांपा कार्यकर्ताओं ने गधों के गले में बढ़ती महंगाई का फलक व सरकार विरोधी नारों को लिख कर लटकाया था। राकांपा जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू नें सरकार की कार्यप्रणाली की कडी आलोचना कसते हुए कहा कि, भाजपा की जुल्मी राज्य सरकार जनता के साथ भारी अन्याय कर रही है. पिछले 3 वर्षों में महंगाई नें सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. पेट्रोल, गैस, अनाज, सब्जी के भाव आसमान छू रहे हैं. गरीब किसानों की कर्जमाफी के नाम पर सरकार पूर्णतया मजाक कर रही है. गरीब किसानों को फसल उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. मजबूर हो कर गरीब किसान आत्महत्या कर रहे हैं. अल्पसंख्यकों की सुरक्षा खतरे में है. नोट बंदी व जीएसटी से उद्योग, व्यापार बंद हो गये हैं. देश के पावरलूम उद्योग में व्याप्त मंदी की मार के लिए सेठ नहीं केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार बताते हुए कहा कि बेरोजगारी बढ़ रही है जो एक गंभीर समस्या बन गई है लेकिन भाजपा सरकार विकास के झूठे व भ्रामक विज्ञापनों का प्रकाशन कर भोली-भाली जनता को गुमराह कर रही है जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger