Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। एम हुसेन ।ठाणे पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत आने वाले भिवंडी अपराध शाखा युनिट २ एवं वागले इस्टेट अपराध शाखा - १ ने दो अलग अलग कार्रवाई में पुणे - दौंड,जलगांव एवं भिवंडी में ७ घरफोडी की घटनाओं का समावेश है। जिसमें दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करके उनके पास से लगभग सुमारे 25 लाख रुपये कीमत के 700 ग्राम सोना व 19 किलो चांदी का आभूषण जब्त किया है। भिवंडी अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत ने गोपनीय सूचना पर वागले स्टेट अपराध शाखा की सहायता से दो शातिर घरफोडी करने वाले चोर ताडाली जकात नाका क्षेत्र स्थित आने वाले हैं। सूचना के अनुसार इन्होंने वागले इस्टेट अपराध शाखा की सहायता से नाकाबंदी की उसी समय दो व्यक्ति सफेद रंग की गोनी लेकर बात करते खड़े दिखाई दिए। चोरों ने पुलिस को देखते ही गोनी फेंक कर भागने की कोशिश की परंतु पुलिस ने विकी सिंह कल्याणी निवासी .फेणेपाडा को पकडने में पुलिस सफल हुई तथा साथीदार बेनतू सिंह कल्याणी जो फरार होने में सफल हो गया।गिरफ्तार विकी सिंह से गहन पूछताछ की तो पुणे ग्रामीण पौंड पुलिस स्टेशन में दर्ज आपराधिक मामले में 22 लाख 56 हजार 560 रुपये कीमत का 507.04 ग्राय सोना तथा 18.386 ग्राय चांदी के आभूषण गोनी में पाया। इसी प्रकार नारपोली पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत घरफोडी की जांच में जलगाव स्थिथ घरफोडी करने वाले आरोपी कुंदन सिंह जग्गी को गिरफ्तार किया गहन पूछताछ करने पर इसने भिवंडी शहर में कुल सात घरफोडी करने का मामला स्वीकार किया इसके पास से 3 लाख 9 हजार 500 रुपये कीमत का 200 ग्राम सोना व 500 ग्राम चांदी का आभूषण जब्त किया है। उक्त कार्रवाई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह,संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे,अप्पर पुलिस आयुक्त (अपराध )मकरंद रानडे,अपराध विभाग के पुलिस उपायुक्त सुनील भारद्वाज,सहायक पुलिस आयुक्त मुकुंद हातोटे,पुनि.बी.आर.भोसले आदि के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत,एपीआय सुरेश चोपडे,संदीप निगडे ,प्रकाश पाटिल ,पुउनि.संतोष चौधरी ,रविंद्र पाटिल ,एएसआय सुभाष अहिरे ,पुह.रवींद्र पाटिल ,भोलासाहेब शेलके ,नवनाथ पारधी ,विष्णू सातपुते ,रहीम शेख ,राजेंद्र अल्हाट ,सत्वशील अवचारे ,अनिल पाटिल आदि ने अथक प्रयास कर लगभग 25 लाख 66 हजार 60 रुपये का माल जब्त किया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger