भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी के कशमीरा ढाबे पर भोजन का स्वाद लेने के लिए जारहे वकील दांपत्य की कार को आयशर टेंपो ने टक्कर मार दिया, इस सडक दुर्घटना में पती पत्नी के जखमी होने की घटना मुंबई नासिक महामार्ग पर पिंपलास सीमांतर्गत भूमी वर्ल्ड औद्योगिक वसाहत के सामने घटित हुई है। कोनगांव पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार .कुरैश रुपवाला अजगर ( ४३ निवासी .एव्हर शाईन ऑर्केड ,मीरारोड) व मीनाक्षी अजगर (३८) जखमी वकील दांपत्य भिवंडी के कशमीरा ढाबे पर रात्रि का भोजन करने के लिए आरहे थे। जैसे ही भूमिवर्ल्ड स्थित पहुंचे यातायात बाधित थी उसी समय पीछे से आयशर टेंपो ने टक्कर मार दिया। इस सडक दुर्घटना में मीनाक्षी अजगर जखमी हो गई है उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है .उक्त सडक दुर्घटना प्रकरण में टेंपो चालक राजदेव रामसज जस्वार (३८) के विरुद्ध कोनगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया है।
पिकअप की टक्कर से दो रिक्शा का नुकसान।
भिवंडी। एम हुसेन ।बोलेरो पिकअप टेंपो चालक दारू पीकर नशे में धुत टेंपो चलारहा था बेकाबू टेंपो ने दो रिक्शा को टक्कर मार दिया जिस कारण रिक्शे का भारी नुकसान होने की घटना वरालदेवी नगर स्थित बीती रात्रि के समय घटित हुई है. उक्त सडक दुर्घटना में टेंपो चालक मिस्रीलाल बाबूराम यादव ( ३९ निवासी . सहयोग नगर ) के विरुद्ध शहर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook