Ads (728x90)

ग्रमीण पत्रकारों के अधिवेशन में प्रदेश के कोने-कोने से जुटे ग्रामीण पत्रकार

-सकारात्मकता केवल किताबों की बात नहीं, जीवन में उतारने की जरूरतः अनुप्रिया



मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन उत्साह एवं कुछ कर गुजरने के इरादे के साथ ग्राम्य जीवन एवं परिवेश में उपलब्धि तथा सुख-समृद्धि के लिए गहन मंथन के साथ सम्पन्न हुआ। 14 साल से पवित्र धाम मां विंध्यवासिनी के धाम में हो रहा अधिवेशन इस कामना के साथ हुआ कि भगवान श्रीराम के 14 वर्ष वनवास के बीच आसुरी शक्तियों के सफाए की तरह ग्रामीण पत्रकारों को घेरे विसंगतियों की आसुरी शक्तियों का इस बार जरूर समाप्त हो। कार्यक्रम में जुटे जन प्रतिनिधियों ने पत्र-प्रतिनिधियों के साथ जनहित के मुद्दे पर कदमताल करने का आश्वासन दिया। जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने पत्रकारिता को वह हथियार बताया जिसके बल पर देश, समाज एवं गांव को मजबूती से खड़ा किया जा सकता है। कहा कि इस निष्पक्षता में आने वाली चुनौतियों के लिए सरकार सुरक्षा एवं संरक्षण देने के लिए तैयार है। विंध्याचल के गोयनका धर्मशाला में रविवार को हुए प्रांतीय अधिवेशन में विंध्याचल के तीर्थ पुरोहित के साथ नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि आचार-संहिता की वजह से वे इस समय कुछ नहीं कहेंगे लेकिन इसके बाद प्रदेश सरकार से अधिकाधिक सामर्थ्य दिलाने का प्रयास करेंगे। इसी तरह का भरोसा मड़िहान के विधायक रमाशंकर पटेल एवं छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने दिया तथा कहा कि वे ग्रामीण पत्रकारों के दर्द से वाकिफ हैं। अधिवेशन में प्रदेश के लगभग कोन-कोने से आए जिलाध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गौरीशंकर सिंह, महेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह पटेल, रविन्द्र बहादुर सिंह, सुभाष ओझा, त्रिलोकीनाथ पांडेय, प्रभात मिश्रा इत्यादि ग्रामीण पत्रकार उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger