Ads (728x90)

प्रधानों सहित ग्रामीणों में शोक, परिवार में मचा कोहराम

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। जिले के राजगढ़ विकास खंड़ क्षेत्र के सेमरा बरहों निवासी तथा ग्राम प्रधान रामआसरे बड़ोल की शुक्रवार की दोपहर बाद सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही उनके परिजनों में जहां कोहराम मच गया वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर जुट गए थे। बताते है की सेमरा बरहों ग्राम प्रधान शुक्रवार को दोपहर में किसी कार्य से भवानीपुर जा रहे थे कि बिपरीत दिशा आ रही एक बस से उन्हें धक्का लग गया जिससे वह बुरी तरह से लहुलुहान होकर मरणासन्न हो गये। जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से निकट के स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर काफी संख्या में ग्राम प्रधान, ग्रामीण आदि पहुंच गए थे। उधर घटना की जानकारी परिजनों में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान खोराडीह रामेश्वर सिंह ने साथी ग्राम प्रधान के दुर्घटना के दौरान हुए निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उनके परिजनों को शासनस्तर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger