भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी।एम हुसेन । जिला परिषद पडघा गट के राहूर-बोरीवली क्षेत्र के सैकड़ों शिवसैनिकों ने भाजपा के सांसद व ठाणे विभागीय अध्यक्ष कपिल पाटिल की उपस्थिति में भाजपा में प्रवेश किया और झंडा हाथा में उठाया।
भाजयुमोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीकांत गायकर, विकास पाटिल , अल्पसंख्यक विभाग जिला उपाध्यक्ष निसार चिखलेकर, पूर्व सरपंच सचिन पाटिल के अथक प्रयासों से शिवसैनिकों ने भाजपा में प्रवेश किया है। पूर्व तीन वर्षों से भाजपा के सांसद कपिल पाटिल ने भिवंडी लोकसभा क्षेत्र का नियोजनबद्ध रूप से विकास शुरू कर रखा है . जिसे ध्यान में रखते हुए उक्त शिवसैनिकों ने भाजपा में प्रवेश किया है। जिसमें यासीन चिखलेकर, दिलशाद शेख, अजहर चिखलेकर, नदीम मुल्ला, रऊफ चिखलेकर, बबलू चिखलेकर, नुरान चिखलेकर, मजहर पटेल, राजु चिखलेकर, मुसद्दिक चिखलेकर, एजाज चिखलेकर, मदू चिखलेकर, नुरान चिखलेकर, इत्तु दिवकर, साहिल चिखलेकर, तुफेल सिद्दीकी, वकीब कुंगले, तौसीफ दिवकर, रामचंद्र सोनार, तौसीफ शेख, सोहेल पठाण, बशीर शेख आदि सहित सैकडो शिवसैनिकों का समावेश है।उक्त सभी का सांसद कपिल पाटिल ने आभार व्यक्त किया तथा शुभकामनाएं दीं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
भिवंडी।एम हुसेन । जिला परिषद पडघा गट के राहूर-बोरीवली क्षेत्र के सैकड़ों शिवसैनिकों ने भाजपा के सांसद व ठाणे विभागीय अध्यक्ष कपिल पाटिल की उपस्थिति में भाजपा में प्रवेश किया और झंडा हाथा में उठाया।
भाजयुमोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीकांत गायकर, विकास पाटिल , अल्पसंख्यक विभाग जिला उपाध्यक्ष निसार चिखलेकर, पूर्व सरपंच सचिन पाटिल के अथक प्रयासों से शिवसैनिकों ने भाजपा में प्रवेश किया है। पूर्व तीन वर्षों से भाजपा के सांसद कपिल पाटिल ने भिवंडी लोकसभा क्षेत्र का नियोजनबद्ध रूप से विकास शुरू कर रखा है . जिसे ध्यान में रखते हुए उक्त शिवसैनिकों ने भाजपा में प्रवेश किया है। जिसमें यासीन चिखलेकर, दिलशाद शेख, अजहर चिखलेकर, नदीम मुल्ला, रऊफ चिखलेकर, बबलू चिखलेकर, नुरान चिखलेकर, मजहर पटेल, राजु चिखलेकर, मुसद्दिक चिखलेकर, एजाज चिखलेकर, मदू चिखलेकर, नुरान चिखलेकर, इत्तु दिवकर, साहिल चिखलेकर, तुफेल सिद्दीकी, वकीब कुंगले, तौसीफ दिवकर, रामचंद्र सोनार, तौसीफ शेख, सोहेल पठाण, बशीर शेख आदि सहित सैकडो शिवसैनिकों का समावेश है।उक्त सभी का सांसद कपिल पाटिल ने आभार व्यक्त किया तथा शुभकामनाएं दीं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook