Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।वर्ली मुंबई स्थित नेहरू सेंटर और कुइज़ टाइम्स मुंबई द्वारा अंतर्विद्यालयीन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन गत 15 नवंबर को नेहरू सेंटर के आडिटोरियम में किया गया था। इस प्रतियोगिता में मुंबई और ठाणे ज़िले के चयनित 18 विद्यालयों के छात्र छात्राओँ ने भाग लिया।उक्त स्पर्धा में रईस हाई स्कूल एंड ज्यू कालेज भिवंडी,की ओर से सिद्दीकी फौजांन मोहम्मद आमिर,शेख अब्दुर्रहमान अब्दुल वाहिद और खान मुआविया ज़फ़र ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए फाइनल स्पर्धा तक पहुँचने में सफल रहे। फाइनल स्पर्धा चार टीमों के दरम्यान हुआ।अत्यंत कठिन एवं रोचक स्पर्धा में रईस हाई स्कूल के छात्रों ने प्रतियोगिता में पूछे गए प्रश्नो का बड़ी ततपरता से उत्तर दिया और निर्णायक मंडल के निर्णयानुसार द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रहे। सफल छात्रों को नकद धनराशि,प्रशस्तिपत्र और ट्राफी से सम्मानित किया गया। उक्त सराहनीय सफलता पर के.एम.ई.सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक़ पटेल,विद्यालय के चेयरमैन शफी मुकरी,प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,सहायक मुख्याध्यापक मुख्लिस मदू,सुपरवाइजर्स,आमिर सिद्दीक़ी,महमूद बरकती,फिरोज़ुद्दीन शेख एवं समस्त स्टॉफ़ की ओर से सफल छात्रों तथा उनका मार्ग दर्शन करने वाले अध्यापकों मोहम्मद ग़ज़नफ़र और अब्दुर्रहमान अंसारी को बधाई दी गई ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger