Ads (728x90)


भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। एम हुसेन ।राज्य शासन ने रेती माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए निर्णय लिया है .इसी के अनुसार तालुका के कोन ,गोवे गाव के खाडी क्षेत्रों के रेती माफियाओं द्वारा सक्शन पंप द्वारा बड़े पैमाने पर रेती उत्खनन हो रही है इस प्रकार की जानकारी ठाणे जिलाधिकारी डॉ.महेंद्र कल्याणकर को प्राप्त हुई थी जिसे गंभीरता से लेते हुए कोन,गोवे खाडी के किनारे अवैध सक्शन पंप के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए आदेश भिवंडी प्रांत अधिकारी डॉ.संतोष थिटे,तहसीलदार शशिकांत गायकवाड को दिए थे। उक्त आदेशानुसार कडक कार्रवाई कर अवैध रूप से रेती उत्खनन करने के लिए आवश्यक यंत्रणा सामग्री रखने के लिए निर्मित किया गया पक्का शेड बांधकाम व अवैध रेती जमा करने के लिए खड्डा कर तैयार किया गया हौद जेसीबी की सहायता से निष्कासित कर दिया गया है .महसूल विभाग द्वारा की गई उक्त कार्रवाई से रेती माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है।उक्त कार्रवाई में अपर मंडल अधिकारी अशोक दूधसागरे , कोनगांव सजा तलाठी सुधाकर कामडी तथा कोनगाव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मंगेश सावंत के मार्गदर्शन में कडी पुलिस बंदोबस्तात में सफल कार्रवाई अभियान चलाया गया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger