बहराईच हिंदुस्तान की आवाज आर के वर्मा दिनांकः01.11.2017
दुरदान्त शातिर अपराधी पुलिस मुठभेडं मे गिरफ्तार व चोरी के सामान बाकिमाती 20,000 व अबैध तमन्चा व कारतूस सहित घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल की बरामदगी ।
पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री जुगुल किशोर महोदय के कुशल निर्देशन व नेतृत्व में जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री अजय प्रताप अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्री दिनेश कुमार शर्मा क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक श्री श्याम बहादुर सिंह थाना कैसरगंज के नेतृत्व मे SSI श्री छोटक यादव मय हमराह टीम के दिनांक 31.10.2017 को देखभाल क्षेत्र व तालाश वांछित व वारण्टी मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि दिनांक 27/28.10.2017 की रात मे पवना रोड पर देशी शराब की दूकान के चोरी का सामान नौगईया नहर के किनारे लगे गन्ने के खेत मे चोरो द्वारा शराब छिपाकर रखे है । जिसका काफी माल हटा दिये है जिसे आज रात हटाने के फिराक मे है । इस सूचना पर गड़ा बन्दी की गयी कि रात करीब 23.30 हमराही उ0नि0 अर्जून सिंह भदौरिया उ0 नि0 विजय बहादुर मल्ल व का0 दीपक मिश्रा, का0 रामकेश शर्मा, का0 शशिकान्त सिंह, का0 अमरदीप मौर्या साथ उक्त स्थान पर पहुचने पर आहट पाकर पुलिस पार्टी पर बदमाशों द्वारा ताबडतोड़ फायरिंग करते हुए दो मोटर साइकिलों पर 06 बदमाश उत्तर दिशा मे भाग गये व पुलिस पार्टी द्वारा हिकमत अमली का प्रयोग कर बदमाशों के हमले से बचते बचाते हुए राकेश उर्फ मुलायम लोनिया पुत्र अर्जून लोनिया नि0 भगतराम पुरवा दा0 बदरौली थाना कैसरगंज, जनपद बहराइच व बनकट यादव पुत्र परशुराम उर्फ पहली यादव नि0 पिपरहा पुरवा दा0 बदरौली थाना कैसरगंज बहराइच को मय मोटर साइकिल व हाथों मे लिये फायर शुदा 02 अदद तमन्चों व 06 अदद कारतूस जिसमे 04 जिन्दा कारतूस व 01- 01 अदद फायर शुदा कारतूस तमन्चे के चेम्बर मे पड़ी हुई बरामद सहित दिनांक 27/28 .10.17 की रात मे पवना रोड़ पर देशी ठेके की दुकान मे हुई चोरी का माल देशी शराब की 06 पेटिया बाकिमती 20,000 रुपये है को बरामदगी की गयी है जो मु0अ0सं0 2161/2017 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना कैसरगंज से सम्बन्धित है । उपरोक्त अभियुक्त गण को पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने व नाजायज असलहा की बरामदगी होने पर मु0अ0सं0 2166/17 धारा 307 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 2167/17 व 2168 /17 धारा 3/25 आयुध अधिनियम सहित 2161/17 धारा 547,380,411 मे अभियक्तो को जेल भेजा गया ।
अभियुक्त बनकट यादव उपरोक्त थाना कैसरगंज के मजारिया दुराचारी है इसके व इसके साथियों द्वारा जनपद मे विभिन्न घटना की गयी है ।
1- मु0अ0सं0 91/2012 धारा 460,411 भा0द0वि थाना कैसरगंज ।
2- मु0अ0सं0 442/2012 धारा 459,411 भा0द0वि थाना कैसरगंज ।
3- मु0अ0सं0 387/2012 धारा 459,411 भा0द0वि थाना फखरपुर ।
4- मु0अ0सं0 228/2014 धारा उ0प्र0 गुण्डा नि0 अधिनियम थाना कैसरगंज ।
बरामदगीः- 06 पेटी देशी शराब ।
02 अदद देशी तमन्चा 12 बोर ।
04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर ।
01 अदद मो0 साइकिल ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पताः-
1- राकेश उर्फ मुलायम लोनिया पुत्र अर्जून लोनिया नि0 भगतराम पुरवा दा0 बदरौली थाना कैसरगंज, जनपद बहराइच
2- बनकट यादव पुत्र परशुराम उर्फ पहली यादव नि0 पिपरहा पुरवा दा0 बदरौली थाना कैसरगंज बहराइच ।
गिरफ्तारी टीम-
1- SSI श्री छोटक यादव थाना कैसरगंज बहराइच ।
2- उ0नि0 श्री अर्जून सिंह भदौरिया थाना कैसरगंज बहराइच ।
3- उ0नि0 विजय बहादुर मल्ल थाना कैसरगंज बहराइच ।
4- का0 दीपक मिश्रा थाना कैसरगंज बहराइच ।
5- का0 रामकेश शर्मा थाना कैसरगंज बहराइच ।
6- का0 शशिकान्त सिंह थाना कैसरगंज बहराइच ।
7- का0 अमरदीप मौर्या थाना कैसरगंज बहराइच ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री जुगुल किशोर महोदय के कुशल निर्देशन व नेतृत्व में जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री अजय प्रताप अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्री दिनेश कुमार शर्मा क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक श्री श्याम बहादुर सिंह थाना कैसरगंज के नेतृत्व मे SSI श्री छोटक यादव मय हमराह टीम के दिनांक 31.10.2017 को देखभाल क्षेत्र व तालाश वांछित व वारण्टी मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि दिनांक 27/28.10.2017 की रात मे पवना रोड पर देशी शराब की दूकान के चोरी का सामान नौगईया नहर के किनारे लगे गन्ने के खेत मे चोरो द्वारा शराब छिपाकर रखे है । जिसका काफी माल हटा दिये है जिसे आज रात हटाने के फिराक मे है । इस सूचना पर गड़ा बन्दी की गयी कि रात करीब 23.30 हमराही उ0नि0 अर्जून सिंह भदौरिया उ0 नि0 विजय बहादुर मल्ल व का0 दीपक मिश्रा, का0 रामकेश शर्मा, का0 शशिकान्त सिंह, का0 अमरदीप मौर्या साथ उक्त स्थान पर पहुचने पर आहट पाकर पुलिस पार्टी पर बदमाशों द्वारा ताबडतोड़ फायरिंग करते हुए दो मोटर साइकिलों पर 06 बदमाश उत्तर दिशा मे भाग गये व पुलिस पार्टी द्वारा हिकमत अमली का प्रयोग कर बदमाशों के हमले से बचते बचाते हुए राकेश उर्फ मुलायम लोनिया पुत्र अर्जून लोनिया नि0 भगतराम पुरवा दा0 बदरौली थाना कैसरगंज, जनपद बहराइच व बनकट यादव पुत्र परशुराम उर्फ पहली यादव नि0 पिपरहा पुरवा दा0 बदरौली थाना कैसरगंज बहराइच को मय मोटर साइकिल व हाथों मे लिये फायर शुदा 02 अदद तमन्चों व 06 अदद कारतूस जिसमे 04 जिन्दा कारतूस व 01- 01 अदद फायर शुदा कारतूस तमन्चे के चेम्बर मे पड़ी हुई बरामद सहित दिनांक 27/28 .10.17 की रात मे पवना रोड़ पर देशी ठेके की दुकान मे हुई चोरी का माल देशी शराब की 06 पेटिया बाकिमती 20,000 रुपये है को बरामदगी की गयी है जो मु0अ0सं0 2161/2017 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना कैसरगंज से सम्बन्धित है । उपरोक्त अभियुक्त गण को पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने व नाजायज असलहा की बरामदगी होने पर मु0अ0सं0 2166/17 धारा 307 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 2167/17 व 2168 /17 धारा 3/25 आयुध अधिनियम सहित 2161/17 धारा 547,380,411 मे अभियक्तो को जेल भेजा गया ।
अभियुक्त बनकट यादव उपरोक्त थाना कैसरगंज के मजारिया दुराचारी है इसके व इसके साथियों द्वारा जनपद मे विभिन्न घटना की गयी है ।
1- मु0अ0सं0 91/2012 धारा 460,411 भा0द0वि थाना कैसरगंज ।
2- मु0अ0सं0 442/2012 धारा 459,411 भा0द0वि थाना कैसरगंज ।
3- मु0अ0सं0 387/2012 धारा 459,411 भा0द0वि थाना फखरपुर ।
4- मु0अ0सं0 228/2014 धारा उ0प्र0 गुण्डा नि0 अधिनियम थाना कैसरगंज ।
बरामदगीः- 06 पेटी देशी शराब ।
02 अदद देशी तमन्चा 12 बोर ।
04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर ।
01 अदद मो0 साइकिल ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पताः-
1- राकेश उर्फ मुलायम लोनिया पुत्र अर्जून लोनिया नि0 भगतराम पुरवा दा0 बदरौली थाना कैसरगंज, जनपद बहराइच
2- बनकट यादव पुत्र परशुराम उर्फ पहली यादव नि0 पिपरहा पुरवा दा0 बदरौली थाना कैसरगंज बहराइच ।
गिरफ्तारी टीम-
1- SSI श्री छोटक यादव थाना कैसरगंज बहराइच ।
2- उ0नि0 श्री अर्जून सिंह भदौरिया थाना कैसरगंज बहराइच ।
3- उ0नि0 विजय बहादुर मल्ल थाना कैसरगंज बहराइच ।
4- का0 दीपक मिश्रा थाना कैसरगंज बहराइच ।
5- का0 रामकेश शर्मा थाना कैसरगंज बहराइच ।
6- का0 शशिकान्त सिंह थाना कैसरगंज बहराइच ।
7- का0 अमरदीप मौर्या थाना कैसरगंज बहराइच ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook