Ads (728x90)

-प्रसव के तुरंत बाद भेज दिया गया घर, एम्बुलेंस चालक  घर न ले जाकर रास्ते में उतारा, देर शाम हुई मौत


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। प्रसव पीड़िता महिला को प्रसव के तुंरत बाद घर पावस भेज दिए जाने के बाद देर शाम उसकी मौत हो गई। महिला की मौत होते ही उसके परीजनों में जहां आक्रोश है वहीं परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मड़िहान थाना क्षेत्र के देवरी उत्तर गांव निवासनी संगीता 25 पत्नी शिवमूरत का प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान में दाखिल कराया गया था। जहां उसने एक बच्चें को जन्म दिया था। परिजनों का आरोप है कि प्रसव बाद चिकित्सकों ने उसे घर ले जाने की सलाह दे दी और परिजनों चिकित्सकों के बताये नुसार सरकारी एम्बुलंेस से उसे लेकर घर के लिए चल दिए। परिजनों का आरोप है कि एम्बुलंेस चालक घर तक न ले जाकर घर से कुछ दूरी पर ही उक्त महिला को उतार दिया जिससे उसे पैदल ही घर तक जाना पड़ा। आरोप है कि घर आने के कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी थी और शाम होते ही उसकी मौत हो गई। महिला की मौत होते ही परिजनों में जहां कोहराम मच गया वहीं ग्रामीणों में चिकित्सकों के प्रति आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब हो कि एक ओर तो सुरक्षित प्रसव के साथ जच्चा-बच्चा को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने की दिशा में सरकार तथा स्वास्थ्य महकमा तमाम दावे कर रहा है वहीं दावों के उलट हकीकत महकमें के साख पर बट्टा लगाने का काम कर रहे है। प्रसव बाद वसूली तो जमकर हो ही रही है जच्चा-बच्चा के सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger