Ads (728x90)

रंगोली बनाने के साथ दीपदान की भी रही धूम
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

 धनतेरस पर्व के अवसर पर नगर सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में संस्थाओं विद्यालयओं में रंगोली सहित दीपदान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जहां बच्चों ने आकर्षण ढंग से रंग बिरंगी रंगोली बनाकर लोगों का मन मोह लिया। वहीं सांयकाल दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गंगा घाट सहित ग्रामीण अंचलों में तालाब आदि के किनारे दीपदान किया गया, जो देखते बन रहा था। इसी क्रम में नगर से सटे सीटी विकास खण्ड के परवाराजधर स्थित इण्डियन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर सभी का मन मोह लिया। रंगोली के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। बताया कि आज का दिन प्रमुख पर्व में से है। जिसके उपयोगिता विविध रूपों में है। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक घनश्याम ओझा ने कहां कि रंगोली आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये बच्चों का मानसिक और सांस्कृतिक विकास होता है। इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेवली के बच्चों द्वारा धनतेरस अवसर पर रंगोली बनाकर खुशिया मनाई गयी। इसी प्रकार राम खेलावन सिंह महा विद्यालय में भी रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। धनतेरस अवसर पर जहां रंगोली बनाने के साथ-साथ दीपदान की धूम रही। वहीं नगर सहित विभिन्न बाजारों में चहल-पहल बने होने के साथ बर्तनों की जमकर खरीददारी होती है। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन बर्तनों खरीददारी करने से घर में खुशियों का प्रवेश होता है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger