Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 22 के शिवाजीनगर कामतघर आदि क्षेत्रों का समावेश है जहां 70 प्रतिशत पर प्रांतीय लोग सपरिवार सुखशांति से जीवन यापन करते हैं परंतु भयभीत होकर। उल्लेखनीय है कि उक्त क्षेत्र में पूर्व 15 वर्षों से शिवसेना का कब्जा था जहां नागरी सुविधाओं का अभाव है, सुविधा उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र की जनता को पूर्व से आज तक केवल आश्वासन दिया गया है। क्षेत्र की जनता ने एकजुट होकर नगरपालिका चुनाव में मतदान किया जिसमें शिवसेना के पूर्व नगरसेवक कमलाकर पाटिल पराजित हुए और भाजपा प्रत्याशी श्याम अग्रवाल तथा श्रीमती दिपाली दिनेश पाटिल भारी मतों से विजयी हुए हैं। इसी क्रम में शिवसेना के नगरसेवक तुषार यशवंत चौधरी तथा पूर्व नगरसेवक कमलाकर पाटिल द्वारा दुष्प्रचार कर वातावरण दूषित करने के असफल प्रयास करने को उजागर करने के लिए वार्ड वार्ड क्रमांक 22 के भाजपा नगरसेवक व वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम अग्रवाल द्वारा पीस पार्क के सामने कामतघर स्थित संकल्प सभा का आयोजन किया गया जहां हजारों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे । उक्त सभा को भाजपा विधायक महेश चौघुले,भाजपा गटनेता निलेश चौधरी,नगरसेवक मनोज सिंह ठाकुर,लक्की सिद्दीकी, सुगंधा टावरे,रवि पाटिल ने संबोधित किया। उक्त सभा में वक्ताओं ने कहा कि जो लोग अपना अस्तित्व खो चुके हैं वह अब बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं परंतु जनता इनकी कूटनीति से बखूबी वाकिफ है। क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर व विकसित करने के लिए हम सब हरसंभव प्रयास कर रहे हैं जो हमारी संकल्पना है।जिसका जीता जागता उदाहरण यह है कि आशिर्वाद नगर, विनायक नगर वासियों की शिकायत थी कि कुछ लोगों द्वारा अवैध बांधकाम किया गया है तथा गली में अतिक्रमण कर सीढियां व ओटा बनाया गया है, वहीं विडंबना यह है कि हनुमान मंदिर के आसपास कचरों का ढेर लगा रखा है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर नगरसेवक श्याम अग्रवाल ने मनपा प्रशासन को पत्र लिखकर उक्त अतिक्रमण हटाकर क्षेत्र वासियों को आवागमन के लिए सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की थी। इसी संदर्भ में शिवसेना नेताओं ने दुष्प्रचार कर वातावरण दूषित करने का प्रयास किया था और उनके इशारे पर प्रभाग अधिकारी रवींद्र गायकवाड़ तथा बीट निरीक्षक नारायण पाटिल ने गली की सीढियां, ओटा को हटाने के बजाय लोगों के खून पसीने की कमाई से बनने वाले मकानों को तोड़ने की अफवाह फैला कर वातावरण दूषित करने का प्रयास करने लगे हमे आप सभी लोगों पर गर्व है कि आप लोगों ने इनकी सोची समझी साजिश को नाकाम कर दिया है। इसी प्रकार सभा में यह भी आरोप लगाया है कि कुछ माह पूर्व के भीतर कमलाकर पाटिल के कार्यकर्ताओं संतोष ने अजय कुमार नागेंद्र मिश्रा नामक मजदूर की हत्या कर दी है, इसी प्रकार इनके कार्यकर्ता किरन गायकवाड व शिवाचौकी नामक गुंडों ने अजीत कुमार झा तथा वाघेले नामक मित्र के ऊपर प्राणघातक हमला किया। साथ ही छोटी छोटी बातों को लेकर स्थानीय लोगों का अनेक प्रकार से शोषण करना आम बात है। इसी प्रकार व्यंकटेश मारता नामक व्यक्ति से झोपडा बनाने के लिए उक्त दबंगों ने डेढ लाख रुपये की मांग की है। क्षेत्र की 70 प्रतिशत जनसंख्या पर प्रांतियो की है जिसकारण अनेक प्रकार से इनका शोषण किया जा रहा है जबकि उक्त दबंगों के संरक्षण में अवैध रूप से आर सी सी टावर तथा चार व पांच महले की बिल्डिंग का निर्माण कार्य धडल्ले से जारी है उसपर मनपा प्रशासन तथा प्रभाग अधिकारी गलती से देखने का भी साहस नहीं जुटा पा रहे हैं। लेकिन मित्रों आप सभी लोग सुख शांति से जीवन यापन करें यहां किसी को भी गुंडागर्दी नहीं करने दिया जाएगा तथा क्षेत्र में आप लोगों के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हम वचनबद्ध है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger