Ads (728x90)

तहसील दिवस के प्रार्थना पत्रों को समय से फीडिंग कराने का डीएम ने दिये निर्देश


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

 जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे ने जिले के सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहां है कि तहसील दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों तथा उसके निस्तारण से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों समय से फीडिंग करा दें, ताकि उनके निस्तारण में किसी प्रकार की समस्या आड़े ना आवे। उन्होंने कहां कि शासन के प्रमुख प्राथमिकताओं तहसील दिवस है, जिसे शासन ने बैठे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनकी मानीटरिंग की जा रही है। इसलिए सभी विभाग अपने विभाग से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना को समय से व गुणवत्तपूर्ण ढंग से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी मंगलवार को तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुनने के साथ समय ढंग से उनके निस्तारण पर भी जोर दिया। तहसील दिवस में पैमाईश, पेंशन, आवास तथा राशनकार्ड आदि से सम्बन्धित अधिकांश प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी विभागों से सम्बन्धित अधिकारियों से कहां कि वे अपने विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों को आज ही प्राप्त कर ले तथा उनका निस्तारण कर तहसील में आख्या उपलब्ध करा दें। इस मौके पर कुल 232 प्रार्थना पत्र आये। जिनके निस्तारण के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सम्बन्धित विभाग को निर्देशित करते हुए त्वरित निस्तारण पर बल दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विगत तहसील दिवस के लम्बित प्रार्थना पत्रों पर गहरी नाराजगी जताते हुए सम्बन्धित विभागों से तीन दिन के अंदर उनका निस्तारण करते हुए आख्या तलब की है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डीआरडीए हरिचरण सिंह, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, दिव्या शुक्ला, पंचायत राज अधिकारी आदि मौजूद थे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger