Ads (728x90)

योगी के नेतृत्व में यूपीबन रहा है उत्तम प्रदेश ,केशव मौर्य
जेठवारा में पूरे बसावननंदा के पूरा में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य,ने कहा कि मैं अपने बल सखा कृष्णकुमार पाण्डेय के आमंत्रण पर आया हूं,बता दे कि एकधार्मिकअनुष्ठान में पहुचे केशव मौर्य का यहा पार्टीजनों सहित परिवारिक लोगों ने जोरदार ढंग से स्वागत किया,वहीबीजेपीनेताकुंदनसिंहने केशवमौर्या का पगड़ीबांधकर स्वागत किया,इसमौकेपरजिलाअध्यक्ष,ओमप्रकाशतिवारी, जिलाउपाध्यक्ष अशोकमिश्र ने भीमौर्यको स्मृतिचिन्ह देकर स्वागतकिया, ,बीडीसी शैलेन्द्र मिश पूर्बप्रत्याशी पवन गौतम राजेशमिश्राराजन रामबाबूनामदेवने केशवमौर्यकोक्षेत्रीय समस्याओसे सम्बंधितज्ञापनभी दिया,इस अवसरपर किसानयूनियन के लोगों ने बिजली पानी तथा रजबहा में पानी की समस्या को लेकर ज्ञापनदिया,स्थनीय पत्रकरों ने पत्रकार सुरछा,व सरनचल को लेकर ज्ञापनदिया,कार्यक्रममें विधायक आरकेवर्मा,धीरजओझा,वरूण प्रतापसिंहबसंतपाण्डेय ने भी सहभागकिया,।
फोटोकार्यक्रममें शरीक केशवमौर्य,व उमडी भीड़।
: डिप्टी सी एम केशव प्रसाद मौर्य को प्रतापगढ़ में काला झंडा दिखाने का प्रयास! झंडे दिखाने गए सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। बाद में छोड़ा। सूबे की खराब क़ानून व्यवस्था से नाराज हैं सपाई। जेठवारा इलाके में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे थे

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger