Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।महात्मा गांधी जयंती दिवस के अवसर पर राज्य भर में शुरु की गई केंद्र शासन के मिशन अन्त्योदय, ग्रामसमृद्धी व स्वच्छता अभियान के साथ ही राज्य में ग्रामविकास मंत्री पंकजा मुंडे के संकल्प के नए सोच की मुख स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है . उक्त अभियान का शुभारंभ २ अक्टूबर को आदर्श सांसद ग्रामपंचायत सोनाले स्थित किया गया है। राज्य में शासन के आरोग्य विभाग के माध्यम से विविध तालुका के स्कूलों में विद्यार्थियों के मुंह की जांच नियमित रूप से शुरू की गई है . इसके माध्यम से शुक्रवार को भिवंडी तालुका के विविध स्कूलों के विद्यार्थियों के मुंह की जांच की गई है .जिसमें गणेशपुरी स्थित 316 ,कवाड 226 , अनगांव निवली १५६ ,पिसे २१४ इसी प्रकार राहनाल अंजूरफाटा ४१३ तथा वडूनवघर स्थित 278 इस प्रकार कुल १ हजार ६०३ विद्यार्थियों के मुंह (दांत) की जांच की गई है .उसी समय चित्रप्रदर्शन के माध्यम से विद्यार्थियों को मुख स्वच्छता बाबत जानकारी दी गई .उक्त अवसर पर डॉ. सलोनी मयेकर ,डॉ.तरुलता धानके आदि आरोग्य पथक ने विद्यार्थियों के दांत की जांच कर मुख स्वच्छता बाबत मार्गदर्शन किया गया है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger