कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोशिएशन ने साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय प्रेरको की संविदा समाप्त करने के आदेश से आहत होकर मंलवार की सुबह से कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू करने के साथ प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम दस सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया।
प्रेरको द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर प्रेरको द्वारा निरक्षरों को साक्षर बनाने का काम किया जा रहा था। जिनकी 30 सितम्बर 17 से सेवा समाप्त के आदेश हो जाने से सेकडों परिवार का भरण पोषण प्रभावित हो गया। जिसे प्रदेश सरकार गम्भीरता से लेते हुए प्रेरको की संविदा समाप्त न कर शिक्षा विभाग में किसी पद पर समायोजित कराया जाया। जिससे उनका भरण पोषण होता रहे। प्रेरको ने 10 सूत्रिय मांग पत्र भेजकर मुख्यमंत्री से न्याय मांगा है। इस मौके पर पुष्पेन्द्र चैहान, सीमा सिंह, सोनी पाल, रेखा देवी, रूपाली यादव, आलोक यादव सहित अनेको प्रेरक मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook