Ads (728x90)

कन्नौज। किशोरी द्वारा युवक पर यौन शोषण के लगाए गए आरोप के बाद आज उसके विपरीत आरोपी युवक के पिता द्वारा पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर को दिए गए एक पत्र में उसने कहा कि मेरे पुत्र पर लगाए गए आरोप मिथ्या व बेबुनियाद हैं। दुकान खाली कराने के उद्देश्य से मनगढंत कहानी रची गई है। जिसकी निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही की जाए।
मालूम हो कि जलालपुर पंचमा निवासिनी एक किशोरी द्वारा नगर के मोहल्ला कुतलूपुर निवासी नरेन्द्र कुमार उर्फ राजू के पुत्र शुभम उर्फ शिवम कटियार पर अश्लील वीडियो बनाकर एक वर्ष तक यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक केशवचन्द्र गोस्वामी को एक शिकायती पत्र दिया था। जिसके विपरीत आज नरेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्र में बताया गया कि जलालपुर पनवारा में संतोष कुमार दुबे के मकान में 15-16 वर्षों से वह उनकी दुकान किराए पर लिए हुए हैं जिसका नियमित किराया भी दिया जा रहा है। जिन्होंने दुकान खाली कराने के उद्देश्य से मेरे पुत्र पर झूठा मामला दर्ज कराकर जीवन खराब करने की धमकी दी। मामला बेबुनियाद व मिथ्या है। जिसकी निष्पक्ष जांच कराते हुए कार्यवाही की जाए।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger