Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।ऑनलाईन भरे गए विद्युत बिल एमएसईबी में जमा न करते हुए लाखों रुपये की रक्कम स्वयं लाभ उठाने के लिए चीट करने का प्रकरण कोनगाव पुलिस स्टेशन ने सॉफ्टवेयर आपूर्ति करने वाले तीन चीटरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी रोहित खोसे ( निवासी .नालासोपारा ) द्वारा कोनगांव क्षेत्र में 558 विद्युत ग्राहकों से 5 लाख 46 हजार रूपये की चीटिंग किए जाने की शिकायत विद्युत बिल भरने वाले केंद्र के संचालक निलेश म्हात्रे ने की है .कोनगांव के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत ग्राहकों को कल्याण स्थित विद्युत बिल भरने के लिए जाना पडता था जो खर्च व दुखदायक भी.इसलिए इन्होने ऑनलाईन विद्युत बिल भरा था . परंतु भरे गए पूर्व माह के विद्युत बिल चालू महीना के बिल में पुन: आने के कारण स्वयं को फंसा हुआ महसूस करते हुए विद्युत ग्राहकों ने विद्युत बिल भरने के केंद्र पर जाकर भरे हुए रकम की जांच-पड़ताल करने की मांग की.कोनगावं के वासुदेव पाटिल नगर के जानकी वेताल अपार्टमेंट में निलेश म्हात्रे का गिरीराज मोबाईल शॉप है .इसी दुकान सेऑनलाईन विद्युत बिल भरने के लिए आरोपी रोहित खोसे द्वारा स्मार्टवेब नाम का ऑनलाईन सॉफ्टवेयर लिया था .इसी के द्वारा म्हात्रे ने 4 जुलाई से 558 विद्युत ग्राहकों के 5 लाख 46 हजार रूपया ऑनलाईन विद्युत बिल भरा गया था .परंतु भरे हुए विद्युत बिल एमएसईबी के अकाउंट में जमा नहीं हुए .इसलिए उक्त विद्युत बिल पुन: चालू महीने के नए विद्युत बिल में जोडकर आया.उक्त बढे हुए बिल आने से ग्राहकों में खलबली मच गई, और ग्राहकों ने निलेश म्हात्रे के पास पहुंच कर विद्युत बिल के संदर्भ में जानकारी लेते हुए कहा कि भरे हुए बिल की जांच करने पर स्पष्ट हुआ कि बिल रकम एमएसईबी के अकाउंट में जमा न करते हुए आरोपी रोहित खोसे ने साथीदार दिनेश बलराम भारती व मोहन मांगेलाल चंदेल इन तीनों ने सांठगांठ कर स्वयं के लाभ के लिए चीट किया है .उक्त प्रकरण में निलेश म्हात्रे ने कोनगाव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है, इनकी शिकायत पर पुलिस ने चीटर रोहित खोसे व साथीदारों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है तथा इनकी तलाश कर रही है. इस मामले की विस्तृत जांच पुउनि वी.के.देशमुख कर रहे हैं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger