Ads (728x90)

हत्यारे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
 
भिवंडी। एम एच पंडित ।भिवंडी तालुका के काटई ग्रामपंचायत सीमांतर्गत दिवाणमाल नामक आदिवासी पाडे में एक व्यसनाधीन पति ने दारु के नशे में धुत अपनी पत्नी की जमकर पिटाई करते हुए हत्या कर दी और मृत पत्नी के शव को घर के समीप ही दफन कर के शाक्ष्य नष्ट करने का मामला प्रकाश में आया है। निजामपूर पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मी वन्या कोरडे ( 35 ) नामक महिला को जमीन में दफन करने वाले हत्यारोपी क्रुर पति वन्या जगन कोरडे ( 38) को गिरफ्तार कर लिया गया है . वन्या जगन कोरडे ( 38 ) एवं लक्ष्मी कोरडे इन दोनों पतिपत्नी पूर्व पंद्रह वर्षा से एकसाथ रहते थे इनसे दस वर्ष की एक लडकी है .छह महीने पूर्व वन्या ने पत्नी लक्ष्मी को जलाकर मारने का प्रयास किया था। शनिवार की दोपहर वन्या ने दारू के नशे में पत्नी लक्ष्मी को लातघूंसों से जमकर पिटाई की जिसकारण उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी .मृत पत्नी के बारे में विषैली औषध पीकर आत्महत्या करने का पति वन्या ने गुमराह करते हुए जव्हार स्थित लक्ष्मी की मां व उसके पहले पति से दो लडकी थी उन्हें भिवंडी में बुलाकर मृतदेह गुपचुप तरीके से जमीन में दफन किया.परंतु पडोस की रहने वाली महिला शोभा दंबाले नामक महिला ने उक्त प्रकरण की जानकारी श्रमजीवी संघटना के ज्येष्ठ कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष दत्तात्रय कोलेकर ,उपाध्यक्ष अशोक सापटे को दी थी। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए इन्होने संघटना के कार्यकर्ता मोतीराम नामकुडा,संगीता भोमटे,यशवंत भोईर,बालाराम मांगात को जानकारी दी .उसके बाद वन्या द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला स्पष्ट हुआ और इन्होंने निजामपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया .इसी के अनुसार पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कोते ने पुलिस पथक व नायब तहसीलदार संदीप आवारी,उप जिला अस्पताल के वैद्यकीय पथक सहित घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानिकों की सहायता से जमीन में दफन मृतदेह को बाहर निकाला गया तथा शवविच्छेदना के लिए मुंबई के जे.जे.अस्पताल में भेज दिया गया है। उक्त हत्येप्रकरण में पति वन्या कोरडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger