Ads (728x90)

प्रतापगढ, हिन्दुस्तान की आवाज, प्रमोद श्रीवास्तव

प्रतापगढ, जिलाधिकारी  शम्भु कुमार ने प्रतापगढ़ सदर स्थित न्यू एंजिल्स सी0से0 स्कूल कटरा रोड प्रतापगढ़ में सी0बी0एस0ई0 क्लस्टर-5 कबड्डी प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर खेल का शुभारम्भ किये। तत्पश्चात् विद्यालय की प्रबन्धिका डा0 शाहिदा एवं प्रधानाचार्य  विपिन कुमार सोनी ने बुके भेटकर जिलाधिकारी  का स्वागत किया। इसके पश्चात् ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान की मधुरमयी प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी  ने समस्त जनपदों से आये प्रतियोगियों की परेड मार्च की सलामी ली। जिलाधिकारी  ने हवा में गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता प्रारम्भ की घोषणा की तथा सभी उपस्थित टीमों को खेल भावना, अनुशासन के लिये शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी खिलाड़ियो को बताया कि खेल खेल की भावना से खेलना चाहिये और मैदान में एक टीम हारती है तो एक टीम जीतती है। हारने वाली टीम को संकल्प लेना चाहिये कि आने वाले मैचो में पूर्ण तैयारी करके मैच खेलेगे और जीतेगे। संकल्प करने वालो की कभी हार नही होती है। जिलाधिकारी ने आये हुये सारी टीमो को हार्दिक बधाई दी।
प्रतियोगिता का प्रथम मुकाबल अण्डर-19 अत्रेय एकेडमी एवं माउण्ड लिट्रा पब्लिक स्कूल वाराणसी के मध्य हुआ जिसमें आत्रेय एकेडमी विजेता रही। दूसरा मैच अण्डर-17 संगम इण्टर नेशनल स्कूल प्रतापगढ़ एवं वसी हैदर पब्लिक स्कूल अमेठी के मध्य हुआ जिसमें वसी हैदर पब्लिक स्कूल अमेठी विजेता रही। इस अवसर पर सी0बी0एस0ई0 द्वारा नियुक्त प्रतियोगिता आब्जर्बर  पुष्पेन्द्र सिंह एवं चेयरमैन कबड्डी रेफरी बोर्ड उ0प्र0  सुरेश कुमार सिंह,  किशोर अग्रवाल,  अनीश अहमद,  विध्यांचल सिंह,  आनन्द मोहन ओझा,  शैलेन्द्र मिश्रा,  पियुषकान्त शर्मा, रोशन लाल ऊमरवैश्य आदि उपस्थित रहे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger