Ads (728x90)

-सीटी विकास खंड़ के परवाराजधर सम्पर्क मार्ग सहित अन्य मार्गो की दशा है जर्जर

- नक्कार खाने में तूती की आवाज साबित हो रही है ग्रामीणों की आवाज, आयुक्त और जिलाधिकारी का आदेश भी है बेअसर

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। सीटी विकास खंड़ के विभिन्न मार्गो की हालत जर्जर होने के साथ दुर्धटना का कारण बन रही है। विभागीय उदासीनता का दंश झेल रही क्षेत्र की सड़कों का कोई फुरसाहाल नहीं है। आलम यह है कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी न हो सड़कों की सेहत में सुधार हो पा रहा और ना ही कोई इस ओर झांकने आ रहा है। जी हां! हम बात कर रहे है सीटी विकास खंड़ के परवाराजधर सम्पर्क मार्ग सहित विभिन्न गांवों के सम्पर्क मार्गो की जिनकी दशा इन दिनों बदहाल बनी हुई है कहीं सड़क की गिट्यिां उखली हुई लोगों के पैरों में जख्म बनाने का काम कर रही है तो कहीं सड़क की जर्जरता हादसे का कारण बन रही है। सड़कों की जर्जरता और बदहाली का आलम यह है कि लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना तो करना ही पड़ रहा है जहां से बच्चे से लेकर बूढ़ंे भी गुजरे है। ग्रामीणों द्वारा सड़कों की दशा को लेकर प्रशासन के उच्चाधिकारियों से लगाय विभागीय अधिकारियों तक की जा चुकी है बावजूद न तो सड़कों की सेहत में सुधार हो पा रहा है और ना ही इधर कोई झांकने तक की जहमत उठाना चाह रहा है। मजे कि बात है चुने गए जनप्रतिनिधि भी सड़कों की दशा से वाकिफ न होकर उदासीन बने हुए है। ऐसे में जनता में जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। गौरतलब हो कि सीटी विकास खंड़ के परवाराजधर सम्पर्क मार्ग सहित कई ऐसे सम्पर्क मार्ग है जिनकी दशा इन दिनों बेहत ही खराब होने के साथ जर्जर हो चली है जिस पर पैदल भी चलना कठिन होने के साथ दुःखदाई हो चला है। ठेेकेदार से लेकर संबंधित महकमें के अधिकारी टेंडर करने के बाद सड़क निर्माण का कोरम पूरा कर गोलमाल करते हुए चलते बनते है जिससे सड़क की गुणवत्ता टिकाउ न होकर कुछ ही दिनों बाद बदहाली के दौर से गुजरने लगती है। ग्रामीणों का कहना है कि परवाराजधर सम्पर्क मार्ग से कई गांवों का जुड़ाव है ऐसे में सैकड़ों लोगों का बराबर आवागमन बना रहता है। इस मार्ग पर कई स्कूल आदि भी स्थित है ऐसे में स्कूली बच्चों का भी आना जाना लगा रहता है। जिनके पैरों पर सड़क की बिखरी गिट्टी जख्म पैदा करने का काम कर रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त मार्ग के मरम्मत में भी भारी खेल खेला गया है जबकि निर्माण जो हेराफेरी हुई है सो वह अलग है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger