Ads (728x90)

उन्नाव, हिन्दुस्तान की आवाज़, संवाददाता 

उन्नाव। सूफी संत मखदूम शाह सफ़ी के नाम पर प्रसिद्ध कस्बा सफीपुर शरीफ में मख़्दूम साहब के 9 अक्टूबर से शुरू हो रहे सालाना उर्स की तैयारियां जोरों पर है, उर्स में देश विदेश से मुरीद दरगाह पर आकर फैज पाते हैं।
सज्जादा नशीन नवाजिश मोहम्मद फारूकी समदी मियां व साहबज़ादा अफजाल मोहम्मद फारूकी ने जानकारी देते हुए बताया कि
हज़रत मख्दूम शाह सफी के सालाना उर्स का आयोजन 9 से 11 अक्टूबर तक होगा। उर्स का आग़ाज़ 9 अक्टूबर को जलसा ईद मीलादुन्नबी से होगा जिसमे देश भर के विख्यात शायर नातिया कलाम पेश करेंगे। 10 अक्टूबर को सुबह कुरानख्वानी व गुस्ल मजार शरीफ होगा। रात की नमाज के बाद दारुल अमान से जुलूसे चादर,गागर व संदल उठेगा और कस्बे भर के रास्तों से होता हुआ खानकाह पहुंचेगा।उसके बाद वहां महफिले समां में कव्वाली होंगी और पहला कुल शरीफ सुबह 3.30 पर होगा। 11 अक्टूबर की दोपहर में महफिले समां होगी जिसमें देश विदेश में मशहूर कव्वाल हजरत मखदूम शाह सफी की शान में कव्वाली पेश करेंगे।शाम 5 बजे कुल शरीफ व दुआ होगी।
उर्स की तैयारियां ज़ोरो शोर के साथ अफजाल फारूकी की देखरेख में की जा रही है। उर्स में आने वाले जायरीनों,मुरीदों व सूफी सज्जादगान के ठहरने तथा खाने पीने का इंतेज़ाम किया जा रहा है। सलाना उर्स में हजारों की संख्या में मुरीद व अकीदतमंद पहुंचते है। सज्जाद समदी मियां ने लोगों से उर्स में शिरकत करने की दावत दी है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger