Ads (728x90)

-बोले दिव्यांग दिव्यांगों से घबरा गई है जिले की सांसद व राज्यमंत्री

-सहायक उपकरण वितरण समारोह में रहा अव्यवस्थाओं का बोलबाला


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। राजकीय इंटर कालेज परिसर में दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में दिव्यांग नेता को जाने से रोकने के लिए उन्हें उनके आवास पर जनरबंद कर दरवाजे पर पुलिस का पहरा लगा दिये जाने को लेकर जिले के दिव्यांगों में जिले की सांसद और केन्द्र सरकार में परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और प्रशासन के प्रति तीव्र आक्रोश देखा जा रहा है। दिव्यांगों का खुला आरोप है कि यह सबकुछ जिले की सांसद और राज्यमंत्री के इशारे पर किया गया है। सांसद अपने खोते जनाधार को देख वास्तव में पूरी तरह से घबरा उठी है और दिव्यांगों को रोजगार और सम्मान न देकर कुछेक उपकरण बांट कर दिव्यांगों को पुचकारना चाह रही है। यही वजह रहा है कि दिव्यांग नेता को कार्यक्रम में आने से रोकने के लिए उन्हें उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया ताकि वह दिव्यांगों की समस्याओं को उठा न पाये। गौरतलब हो कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार द्वारा 20 सितंबर को नगर के जीआईसी मैदान में समाजिक अधिकारिता शिविर एंव निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में जहां जिले के विभिन्न क्षेत्रों के दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किया जाना था वहीं कार्यक्रम में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर थे तो कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले की सांसद और स्वास्थ्य परिवार कल्याय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को करना था। जिनकी उपस्थित में दिव्यांगों को सहायक उपकरण का वितरण किया जाना था। बताते है कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारी जहां पूर्व से ही चल रही थी वहीं इसको भव्य बनाने के लिए भी पूरा जोर दिया गया था, लेकिन एक छोटी सी चूक ने न केवल इस पूरे कार्यक्रम का रंग फीका कर दिया है बल्कि सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। कार्यक्रम में दिव्यांगों को एक ओर जहां बुलाया गया था वहीं उत्तर प्रदेश विकलांग सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष जटाशंकर जहरीला को कार्यक्रम में पहुंचने से रोकने के लिए उनके आवास पर नजरबंद कर उनके आवास के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया जिससे वह कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने को कौन अपने आवास से बाहर तक नहीं निकल पाये। इधर कार्यक्रम में अपने नेता को न पाकर दिव्यांगजन भी काफी परेशान रहे, लेकिन उन्हें इस बात की भनक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जैसे ही हुई वह आक्रोशित हो उठे। गुरूवार को घटना के दूसरे दिन दिव्यांगों ने बैठक कर एक स्वर में इस घटना की तीखी निंदा करते हुए कहा कि जिले की सांसद दिव्यांगों से घबरा गई है। आरोप लगाया कि कार्यक्रम में जाने से रोकने के साथ उनके नेता को नजरबंद कराकर सांसद और प्रशासन ने दिव्यांगों की आवाज को दबाने का काम किया है। उत्तर प्रदेश विकलांग सेवा समिति की हुई बैठक में दिव्यांगों ने एक स्वर में कहा कि उपकरण वितरण समारोह में पूरी तरह से अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। इन्हीं सब कमियों को भांप तथा दिव्यांगों की समस्याओं देख आयोजकों को भय था कि कहीं दिव्यांग पोल न खोलने लगे इसी लिए दिव्यांग नेता जटाशंकर को नजरबंद कराया गया। उत्तर प्रदेश विलांग सेवा समिति की गुरूवार को हुई बैठक में दिव्यांगों ने एक स्वर में अपने नेता को जनरबंद कराये जाने की पूरजोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा यह सीधे-सीधे दिव्यांगों की आवाज को दबाने की सोची समझी साजिश रही है जिससे दिव्यांग घटराने वाले नहीं है बल्कि इसका डटकर सामना करने के साथ विरोध करेगें और आगामी लोकसभा चुनाव में परिणाम भी दिखायेगें। आरोप लगाया कि जिले की सांसद केवल कोरे घोषणाओं और वादों के जरिए जिले का विकास कराने और लोगों का मुंह गबंद करने का कार्य कर रही है। आरोप लगाया कि कार्यक्रम स्थल पर वीआईपी लोगों को बैठने की जहां समुचित व्यवस्था की गई थी वहीं दिव्यांग बरसात होने पर भींगने को विवश रहे। सवाल दागा कि आखिरकार ऐसी कौन सी वजह रही कि जिले से टेंट आदि का सामान न लेकर बाहर से मंगवाया गया। दूसरी ओर ताज विकलांग सेवा समिति के कार्यक्रताओं ने भी दिव्यांग नेता जटाशंकर को नजरबंद किए जाने की तीव्र शब्दों में निंदा की है। कहा है कि सांसद के इशारे पर उनके नेता को नजरबंद कराया गया है। इस दौरान मकबूल अहमद, गोलू अली, केदार नाथ यादव, सुभाष मौर्या, उमाकांत गौतम, शिवकुमार, हीरालाल, पंचधारी मौर्या, कुसुम सिंह, किरन देवी आदि ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि दिव्यांग जन अब खुलकर सांसद का विरोध करने के साथ उनका सड़क पर उतर कर विरोध करने का काम करेगा।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger