Ads (728x90)


अलवर, हिन्दुस्तान, की आवाज,चंद्रमोहन गुप्ता

जयपुर, अनन्त सेवा संस्थान द्वारा श्री राम मंदिर दशहरा मैदान गोविन्द मार्ग आदर्शनगर जयपुर मैं चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन परम पूज्य स्वामी श्री श्री 1008 श्री नारायणदास जी महाराज त्रिवेणी धाम और कथा व्यास अष्टांगयोगाचार्य भागवत भूषण ब्रहम ऋषि स्वामी श्री अनन्त श्याम देवजी महाराज नैमिषारण्य तीर्थ वाले के सानिध्य मैं किया जा रहा है। अनन्त श्याम देवजी महाराज ने कहा कि भागवत महापुराण वेदो का सार है दूसरी और स्वामी नारायणदास जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत अर्थात जो श्री से युक्त है जो हमारे जड़वत जीवन में चैतन्यता का संचार करती है। जीवन को सुन्दर बनाती है। श्रीमद भागवत कथामृत पान करने से सम्पूर्ण पापों का नाश हो जाता है उन्होने कहा कि मानव ईश्वर की भक्ति तो करता हैं पर अंदर वैराग्य व प्रेम नहीं होता। कि मानव सच्चे श्रृद्धाभाव से श्रीमद भागवत कथा का वाचन, श्रवण मोह,आसक्ति के बंधनों से मुक्त हो करे तो ईश्वर से आत्मसात संभव है यह स्वामी कथा के दौरान अपने प्रवर्चन मैं बोल रहे थे 9 दिवसीय श्री मद भगवत कथा 27 तारीख से आरम्भ हुई 27तारीख को कथा का आरम्भ व शुकदेव जी का आगमन की कथा सुनाई 28 तारीख को श्री कपिल अवतार व ध्रुव चरित्र 29 तारीख को श्री प्रहलाद चरित्र व नृसिंह अवतार 30 तारीख को श्री राम अवतार कथा 31 तारीख को कृष्ण जन्मोत्सव व बाल लीला 1 तारीख गोवर्धन पूजा 2 तारीख को रुकमणी विवाह व पुष्प होली


3 तारीख को सुधामा चरित्र व भागवत कथा पूजन 4 तारीख को प्रातः 9:00 बजे पूर्णाहुति हवन वह दोपहर 12:00 बजे विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा इस अवसर पर आयोजनकर्ता संतोष जायसवाल सहित समाज से राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सरला गुप्ता, लोकेश जायसवाल ,महेश जायसवाल ,राजपाल जायसवाल, दिनेश जायसवाल एवं सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु व भक्तगण मौजूद रहे
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger