Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जनहित में निर्णय लेते हुए भिवंडी मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे ने नगर विकास विभाग द्वारा जारी परिपत्र का हवाला देते हुए भिवंडी के सभी पेट्रोल पंप तथा होटलों के शौचालयों को सार्वजनिक घोषित कर दिया है।

ज्ञात हो कि भिवंडी मनपा आयुक्त डॉ. योगेस म्हसे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भिवंडी मनपा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी पेट्रोल पंप तथा होटलों के शौचालयों को आम जनता के प्रयोग के लिए सार्वजनिक घोषित करते हुए पेट्रोल पंप व होटल के मालिकों को आदेश जारी किया है कि उन्हें उनके यहां स्थित शौचालय व मूत्रालय को आम जनता के लिए खुला रखना आवश्यक है। साथ ही, मुफ्त में शौचालय प्रयोग करने का बोर्ड पेट्रोल पंप व होटल से दिखाई देने वाले हिस्से में लगाना आवश्यक है। अपने आदेश में मनपा प्रशासन ने पेट्रोल पंप व होटल मालिकों को चेतावनी भी दी है कि मनपा प्रशासन के नियमों का पालन न करने वाले होटल मालिक व पेट्रोल पंप मालिकों के विरुद्ध घन कचरा अधिनियम 2016 व महापालिका अधिनियम 1949 की धारा 334 के अनुसार भारतीय दंड संहिता की धारा 431 व 432 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger