Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी। एम एच पंडित । स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कोकन मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए जी एम मोमिन वीमेंस कॉलेज,हाल भिवंडी में सोसायटी के अध्यक्ष असलम फकीह की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर, बिहार के प्रसिद्ध धार्मिक, शैक्षिक, सामाजिक और साहित्यिक महानुभाव मौलाना वली रहमानी जी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया।विशेष अतिथि के रूप में डॉ माजिद काजी, प्रिंसिपल अब्दुल्ला खान, प्रिंसिपल नसरीन शेख,डॉ इरफ़ान फकीह , पूर्व शिक्षक व कवि जान आलम रहबर और मोहम्मद अली पाटनकर आदि उपस्थित थे। मोलाना वली रहमानी ने शिक्षकों के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा की बिना शिक्षकों के डिजीटल यूनिवर्सिटी के माध्यम से शिक्षा की अवधारणा पर मौलाना महोदय ने कहा कि जिस तरह माता पिता के लाड प्यार से वंचित बच्चों में नैतिकता की कमी रह जाती है उसी तरह शिक्षकों के बिना पढ़ने वाले विद्यार्थी डिग्रियां तो प्राप्त कर लेंगे परंतु इंसान नहीं बन पायेंगे। उक्त अवसर पर अंतर विद्यालयीन अध्यापकों का भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के कुल 12 शिक्षकों ने भाग लिया। 5 अध्यापकों ने अंग्रेजी में भाषण दिए और 7अध्यापकों ने उर्दू में भाषण प्रस्तुत किए। जजों के निर्णय के अनुसार ताहिर कुदई (शिक्षक,मोमिन गर्ल्स हाई स्कूल) को प्रथम,सैफ रियाज मोमिन ( रईस हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज) द्वीतीय और मोमिन जाकिर हुसैन (रफीउद्दीन गर्ल्स हाई स्कूल) को तृतीय पुरस्कार तथा अंग्रेजी भाषा में भाषण के लिए अन्ज़लना अब्दाल काजी (के एम ई एस अंग्रेज़ी मीडियम प्रायमरी स्कूल) को प्रथम और मोमिन रोहा (के एम ई एस अंग्रेज़ी मीडियम हाई स्कूल) को द्वतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार शिक्षकों के बीच पावर प्वाइंट प्रस्तुति और ऑडियो विजुअल के माध्यम से आधुनिक तकनीक पर आधारित शिक्षण एड की भी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें 12 PPT दिखाई गई ।अब्दुल्ला खान और नसरीन शेख ने जज का दायित्व निभाया। जजों के सर्वसम्मति निर्णय के अनुसार रईस हाई स्कूल के शिक्षक सिब्तैन सिकंदर काशेलकर को प्रथम पुरस्कार, रफीउद्दीन ब्वायज हाई स्कूल के शिक्षक मोमिन वसीम अख्तर को द्वितीय और के एम ई एस उर्दू प्रायमरी स्कूल के शिक्षक मोमिन अंजुम को तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। समारोह में सोसायटी द्वारा संचालित सभी विद्यालयों से अति विशिष्ट योगदान हेतु बेस्ट टीचर चुन कर सम्मानित किया गया जिनके नामों की घोषणा चेयरमैन शफी मुकरी ने किया । इस के अतिरिक्त सभी संस्थानों के ऐसे शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिनके विषय में SSC और HSC परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने के साथ कम से कम 20% छात्रों ने विशेष योग्यता और 40%छात्रों ने फर्स्ट क्लास में सफल हुए हों।उक्त अवसर पर पूर्व शिक्षकों को भी उनके शिक्षण सेवाओं के लिए उपहार प्रदान किए गए।बता दें कि शिक्षक दिवस समारोह में सोसायटी ने कुल 300 से अधिक पुरस्कार वितरित किये। समारोह का संचालन सहायक मुख्याध्यापक मुख्लिस मदु और सय्यद रवीश ने किया। के एम ई सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दीक़ पटेल ने उपस्थित अतिथियों और अध्यापकों के प्रति आभार प्रकट किया।अंत में राष्ट्र गीत पर कार्यक्रम संपन्न हुआ।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger