Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी। भिवंडी में गणेशोत्सव दर्शन के लिए आए प्रदेश के वस्त्र उद्योग मंत्री अर्जुन खोतकर ने कहा कि इस वर्ष भगवान गणेश की कृपा से अच्छी बरसात हुई है और किसान बहुत खुश हैं। सरकार व शिवसेना किसनों के साथ पूरी ताकत से खड़ी है, इसलिए किसान आत्महत्या के लिए कदम न उठाएं |

ठाणे जिले में राष्ट्रीय एकात्मता का राजा के नाम से प्रसिद्ध भिवंडी के कामतघर स्थित स्व. पंडित नाना सावर्जनिक गणेशोत्सव मंडल द्वारा शहर के विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाले विद्यार्थी, पत्रकार व नागरिकों के सत्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया था | इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के वस्त्रोद्योग व दुग्ध विकास राज्य मंत्री अर्जुन खोतकर के साथ सेना विधायक रुपेश म्हात्रे, उपमहापौर मनोज काटेकर, शिवसेना शहर प्रमुख सुभाष माने, जालना जिला परिषद् के अध्यक्ष अनिल दुखोताकर, प्राचार्य देविदास अहिरे, मंडल के अध्यक्ष साईंनाथ पवार, नगरसेवक अशोक भोसले, प्रवीण पाटिल व कल्पना शर्मा आदि मान्यवर मंच पर उपस्थित थे। उक्त अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मंत्री खोतकर ने कहा कि भगवान गणेश की कृपा से राज्य में दुष्काल का संकट दूर हो गया है | ऐसी स्थिति में किसानों को निराश न होकर काम करना चाहिए | किसानों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए मैं विशेष प्रयास करता रहूंगा | खोतकर ने मंडल के अध्यक्ष साईंनाथ पवार को उत्तम समाजसेवक बताते हुए कहा कि त्योहारों के माध्यम से सामाजिक शैक्षणिक, स्वास्थ संबंधी, देश की सीमा पर शहीद होने वाले सैनिकों के परिवार को आर्थिक सहायता व राष्ट्रीय एकात्मता का कार्य साईंनाथ पवार पूर्व 28 वर्षों से करते आ रहे हैं जो सराहनीय है | कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए सेना विधायक रुपेश म्हात्रे ने कहा कि धार्मिक उत्सव परंपरा के अनुसार मनाया जाना चाहिए। जिससे धर्म स्थायी रहता है और राष्ट्र मजबूत होता हैै, गणेशोत्सव के माध्यम से मंडल द्वारा विभिन्न मंदिरों की सुंदर प्रतिकृति निर्माण करने के साथ अनेक सामाजिक कार्य सतत किया जाना स्वागत योग्य है | उक्त कार्यक्रम में वस्त्रोद्योग क्षेत्र से रतिलाल सुमेरिया, पुरुषोत्तम वंगा, पत्रकारिता क्षेत्र से कृष्णगोपाल सिंह ठाकुर, शरद भसाले, रतन कुमार तेजे, दौलत घरत, कला क्षेत्र से श्रेयस राजे, डॉली पाटिल, प्रवीण चौधरी, चिकित्सा क्षेत्र से डॉ. एल. वाघमारे, सहित अन्य मान्यवरों का राज्य मंत्री खोतकर के शुभहस्तो सम्मान किया गया |

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger