Ads (728x90)




भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी में ‘पुढच्या वर्षी लवकर या’ के जयघोष के साथ हुआ 11 हज़ार गणेश मूर्तियों का विर्सजन,
मस्जिदों के सामने गणेश मंडलों का पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत।

भिवंडी। पावरलूम उद्योग का मांचेस्टर माना जाने वाला भिवंडी शहर में ‘गणपति बाप्पा मोरया’ ‘अगले वर्ष तू जल्दी आ’ के गगनभेदी नारे सहित बडे हर्षोल्लास के साथ दस दिवसीय 11 हज़ार गणेश मूर्तियों का देर रात तक विसर्जन किया गया। इस अवसर पर हिन्दुस्तानी मस्जिद व शांतिनगर स्थित औलिया मस्जिद के सामने तथा बागेफिरदोस के सामने मस्जिद के ट्रस्टी, पीस कमेटी के सदस्य और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर गणेश मंडलों का भव्य स्वागत करते हुए भिवंडी में हिन्दू-मुस्लिम एकता की ऐतिहासिक मिसाल कायम की |

 गणेशोत्सव के अंतिम दिन भिवंडी शहर के विभिन्न गणेश घाट, वराल देवी तालाब, तिलक घाट तथा शेलार घाट, नदी नाका, भादवड तालाब, खोणीगाँव तालाब, नारपोली तालाब, कोनगाँव खाड़ी, काल्हेर खाड़ी विसर्जन घाट सहित अन्य घाटों पर पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया गया। भिवंडी शहर में 11 हज़ार 230 मूर्तियों का विसर्जन सुबह चार बजे तक विभिन्न घाटों पर किया गया। विसर्जन के अवसर पर शहर में पुलिस का कड़ा बन्दोबस्त किया गया था और विसर्जन घाटों पर मनपा प्रशासन द्वारा भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विसर्जन के विशेष इंतजाम किए गए थे | घाटों के चारों ओर तेज रौशनी का प्रबंध किया गया था। मुख्य स्थानों पर मनपा प्रशासन द्वारा घाटों के पास स्वागत कक्ष बनाए गए थे। शिवाजी चौक पर विशाल व भव्य स्वागत कक्ष में उपस्थित महापौर जावेद दलवी, उपमहापौर मनोज काटेकर, सभागृह नेता प्रशांत लाड, मनपा सहायुक्त अशोक रणखांब तथा नगरसेवकों ने गणेश मंडलों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व पुष्प गुच्छ दिया तथा गणपति भगवान को विदाई दी। गोकुल नगर स्थित सिड्को हाउस में ॐ शिवभक्त मंडल से जुड़े मारवाड़ी समाज ने एक लाख से अधिक वडापाव का वितरण किया। समाजसेवी संस्थाओं ने जगह-जगह पानी तथा चाय के स्टाल लगाकर गणेश भक्तों की सेवा की।

 पूर्व वर्ष की तरह इस वर्ष भी भिवंडी शहर में हिन्दुस्तानी मस्जिद के सामने मस्जिद के प्रमुख ट्रस्टी मुस्ताक मोमिन, ठाणे पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह, अपर आयुक्त सत्यनारायण, भिवंडी पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल, एसीपी नरेश मेघराजानी, पूर्व सांसद सुरेश टावरे, पूर्व विधायक रशीद मोमिन, एड. गुरुनाथ टावरे, नईम दलवी, पुलिस पीस कमेटी सदस्य कृष्ण गोपाल सिंह, शरद भसाले, सलाम शेख, शब्बीर हसन अंसारी, वसीम खान, लतीफ़ बाबा, एजाज खान, श्रीराज सिंह, सिद्धेश्वर कामूर्ती सहित अन्य उपस्थित लोगों ने मस्जिद के सामने से गुजरने वाले सभी गणेश मंडलों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत कर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की है। वहीं, गणेश मंडलों के लोगों ने मस्जिद के ट्रस्टी तथा उपस्थित लोगों पर पुष्प की वर्षा की। इसी प्रकार गैबीनगर में औलिया मस्जिद के सामने भिवंडी पुलिस एसीपी सैफन मुजावर, शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वपुनि किशोर जाधव व अन्य पुलिस अधिकारी के साथ नगरसेवक मतलूब सरदार, नगरसेवक तफज्जुल हुसैन, महबूब पाशा शेख, अनीस सिद्दीकी, कृष्णगोपाल सिंह तथा मस्जिद के ट्रस्टी उपस्थित रहकर मस्जिद के सामने से गुज़रने वाले गणेश मंडलों को गुलाब का पुष्प देकर स्वागत किया तथा बागेफिरदोस मस्जिद के सामने समाजसेवक खान फखरे आलम ने अपनी टीम के साथ गणेश भक्तों का स्वागत किया तथा पानी पिलाया । इसी प्रकार मनपा प्रशासन तथा पुलिस विभाग द्वारा बनाए गए स्वागत कक्ष पर महापौर जावेद दलवी, सेना विधायक रुपेश म्हात्रे, भाजपा विधायक महेश चौघुले, उपमहापौर मनोज काटेकर, सभागृह नेता प्रशांत लाड सहित अन्य नगरसेवकों ने उपस्थिति दर्ज कराकर गणेश भक्तों का स्वागत किया | देर रात के बाद सुबह चार बजे तक चले गणेश विसर्जन के समय शहर में अपर पुलिस आयुक्त सत्यनारायण, डीसीपी मनोज पाटिल, सीआरपीएफ के अधिकारी, रैपिड एक्शन फ़ोर्स के अधिकारी मिलकर सुरक्षा व्यवस्था का निरिक्षण करते रहे | सड़कों पर गड्ढों के बीच हिचकोले खाते गणपति की विदाई देते समय भक्तों में नाराज़गी देखी गई | वहीं, इस बार ध्वनि प्रदूषण पर कड़े नियंत्रण के कारण गणेश मंडलों में भी डीजे न बजाए जाने के कारण नाराज़गी थी | इसके के बावजूद सड़कों पर भगवान गणेश को अंतिम विदाई देने के लिए लाखों की संख्या में जनसैलाब सड़कों पर उतर आया था |

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger