Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी। केंद्र व राज्य शासन की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल ,डीजल, गॅस व जीवनावश्यक वस्तुओं दरों में मनमानी बढोतरी हुई है .परिणामस्वरूप सर्वसामान्य जनता अनेक प्रकार से आर्थिक संकट से जूझ रही हैं .शासन के निर्णय के कारण गरीब मजदूरों का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है .नोटबंदी व जीएसटी के निर्णय के कारण उद्योग ,व्यवसाय बंद हो रहे हैं जिसके कारण बेरोजगारी बढते जा रही है। गौरतलब है कि भाजपा सरकार मनमानी करते हुए हिटलर शाही फरमान जारी कर दिया है इसलिए देश की हालत दयनीय हो गई है.इसलिए सर्वसामान्य जनता त्रस्त है। उक्त प्रकार की हिटलर शाही शासन के विरोध में कडा विरोध करने हेतु राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के शहल जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू के नेतृत्व मंगलवार दोपहर 2 बजे के समय सैकडो कार्यकर्ताओं सहित जकात नाका स्थित राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी कार्यालय से प्रांत कार्यालय तक भव्य हल्लाबोल मोर्चा निकाल कर भाजपा सरकार का तीव्र निषेध किया .उक्त अवसर पर भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई .भाजपा सरकार के शासनकाल में राज्य के किसान कर्जबाजारी लिप्त हो कर आत्महत्या कर रहे हैं .परंतु सरकार कर्जमाफी की फसाने वाली घोषणा कर किसानों को लाईन में खडी कर दी है जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है .भाजपा सरकार जातीयवाद राजकारण कर धार्मिक भावनाओं का भावनात्मक निर्माण कर रही है जिससे असहिष्णूता बढ रही है .जिसकारण मुस्लिम अल्पसंख्यक दलित समाज में असुरक्षित वातावरण निर्माण हुआ है और नियम कानून व सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण हुआ है .इसके बावजूद सरकार मूकदर्शक व गूंगी बहरी की भूमिका निभाते हुए उक्त समस्याओं के समाधान के लिए अभिज्ञान बनी हुई है। उक्त प्रकार का आरोप राकांपा जिलाध्यक्ष खालिद गुड्डू ने लगाया है। उक्त हल्लाबोल मोर्चा में हाथगाडी पर वांगी,टोमॅटो ,दुधी ,कोथिंबीर ,भेंडी ,पालक आदि विविध प्रकार की भाजीपाला प्रांत कार्यालय लेजाकर अधिकाऱी के हवाले किया गया . उक्त मोर्चे में महिला अध्यक्ष स्वाती कांबले ,पूर्व नगरसेवक भगवान टावरे ,हसनैन फारुकी ,आरिफ आलवी,अदनान मोमिन ,सुनिल चतुर्वेदी ,परवेज फलाही ,फैज आलम ,राजेश पाटिल ,रामलाल सोनी ,राष्ट्रवादी दलित सेल के अध्यक्ष मो.आसिफ खान आदि सैकडो राष्ट्रवादी कार्यकर्ता सहभागी थे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger