Ads (728x90)

धरना पर बैठे माध्यमिक अनुदेशक समिति के सदस्य

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति विद्यालयों में अंशकालिक अनुदेशकों के समस्याओं के समाधान न होने के विरोध में 11 सितम्बर 2017 से शासनादेश जारी होने तक राज्य परियोजना कार्यालय सर्वशिक्षा अभियान पर धरना प्रदर्शन/ आमरण अनशन करेंगे।

पूर्व मध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष विपिन देव यादव ने अवगत कराया कि अंशकालिक अनुदेशक वर्ष 2013 से लगातार अल्प मानदेय पर निष्ठापूर्वक सेवा प्रदान कर रहे हैं इसके बावजूद पैब 2017-18 में स्वीकृत मानदेय रूपये 17000 प्रति माह के दर से मार्च 2017 से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है एवं कई जनपदों से मनमानी तारीखे नवीनीकरण रोकते हुए अनुदेशकों को बेरोजगार किया जा रहा है जिसके सम्बन्ध में पुर्व में कई बार मुलाकात व पत्र द्वारा अवगत कराया जा चुका है।

100 छात्र संख्या के कारण किसी भी अनुदेशक को बेरोजगार न करते हुए सौ छात्र संख्या की बाध्यता को समाप्त किया जाए एवं स्वतह नवीनीकरण की प्रक्रिया को लागू किया जाए। हम अनुदेशकों को मानदेय भारत सरकार द्वारा पैब 2017-18 में स्वीकृत 17000 प्रति माह के दर से माह मार्च 2017 से अविलम्ब भुगतान हेतु आदेश जारी किया जाए। हम अनुदेशकों को स्थानान्तरण की सुबिधा प्रदान की जाए। प्रदेश के बिना मान्यता प्राप्त व अवैध रूप से संचालित हो रहे कक्षा 8 तक के जूनियर विद्यालयों के संचालन पर तत्काल रोक लगाकर बन्द कराया जाए। उक्त समस्याओं का तत्काल समाधान कराया जाए अन्यथा की स्थिति प्रदेश में कार्यरत हम समस्त अनुदेशक 11 सितम्बर 2017 से शासनादेश जारी होने तक राज्य परियोजना कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान विद्या भवन निशान्तगंज लखनऊ पर धरना प्रर्दशन व आमरण अनसन करेंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस दौरान सचिन कटियार, अमित कुमार, प्रशान्त कुमार, अजय यादव, प्रदीप बाबू, पुष्पेन्द्र कुमार, प्रेमलता आदि मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger