Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 20, 21 सितम्बर के मध्यरात्रि से प्रारम्भ होकर 29 सितंबर तक चलने वाले शारदीय नवरात्र मेला के तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे व पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैंठक कर मेला की समस्त तैयारियाॅ पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस विभाग को जो जिम्मेदारी दी गयी है उसे पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ समय पूर्ण करने के लिए कारगर कदम उठाये। उन्हांेने कहा कि किसी विभाग के कार्यो में पायी गयी कमियों के कारण किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो संबंधित विभाग के अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी कल से ही मेला क्षेत्र में भ्रमण कर ले और कार्य प्रारम्भ कराये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से कहा कि मेला क्षेत्र मे सबसे महत्वपूर्ण कार्य तीनो मन्दिर परिसर, गलियो, नालियों व घाटों की सफाई तथा प्रर्याप्त मात्रा में बैरीकेटिंग की व्यवस्था कराना हैं यह कार्य अभी से प्रारम्भ कर दिया जाये। अधिशासी अभियन्ता विद्युत मेला क्षेत्र में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति के लिए उच्चाधिकारी को पत्राचार कराने के साथ ही पूरे मेला क्षेत्र के गलिवार विद्युत खम्भो की नम्बरिंग करें तथा उस पर पालीथिन बधवाना सुनिश्चित कराये। अपर जिलाधिकारी विजय बहादुर ने विस्तृत जानकारी देते हुए अधिकारियों को बताया कि आवारा पशुओ को पकड़वाने की व्यवस्था, विन्ध्यवासिनी मन्दिर पर विद्युत सजावट, प्राइवेट व सरकारी वाहर स्टैण्डा़े पर रेट लिस्ट लगवाना, खोया पाया केन्द्र की स्थापना, गंगा किनारे महिलाओं को वस्त्र बदलने की व्यवस्था, अस्थाई शौचायलों का निर्माण, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा सुनिश्चित करायी जाये। इसी प्रकार मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य कैंप व आवश्यक औषधियों की उपलब्धता, पेय जल आपूर्ति, हैण्ड़पम्पों का मरम्मत, ओझला पुल पर सजावट, मेला क्षेत्र की सड़को की मरम्मत व अतिक्रमण हटाना, अतिरिक्त ट्रान्सफार्मरों की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रदर्शनी लगवाना, सफाई कर्मियों की तैनाती, रेलवे परिसर की सफाई, सहित सभी संबंधित व्यवस्थाएं संबंधित अधिकारियों को दिया गया हैं वे अपना काम प्रारम्भ कर दे। एक सप्ताह बाद पुनः बैठक कर प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यो को देखा जायेगा, कमिया पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में सभी अधिकारी मस्तैदी से कार्य करें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन,नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, मड़िहान, लालगंज, चुनार के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger