Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित अन्त्योदय मेले का शुभारम्भ विकास खण्ड कोन में 30 अगस्त को होगा। यह मेला 30, 31 अगस्त व 01 सितम्बर तक चलेगा। तीन द्विवसीय अन्त्योदय मेला प्रातः11.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक चलेगा। सभी नागरिको के लिए अन्त्योदय मेला में प्रवेश निशुल्क हैं। सभी किसान बन्धु, ग्राम प्रधान व अन्य आम जनता अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर वर्तमान सरकार की योजनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस मेले में सभी विकास परक व जनकल्याणकारी योजनाओ से संबंधित विभागों के स्टाल व प्रदर्शनी लगाये जायेगें। मेले में तीनो दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया हैं। जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे ने जनकल्याणकारी एवं विकास परक योजनाओं से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वह अपने विभाग से संबंधित प्रदर्शनी व स्टाल लगाना सुनिश्चित करें। उक्त मेले में सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि कुछ विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनी में अपने स्टाल नहीं लगाये जा रहे उन्हें निर्देशित किया जा रहा हैं कि प्रत्येक अन्त्योदय मेला में अपनी प्रदर्शनी एवं स्टाल लगवाना सुनिश्चित करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger