Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी। भिवंडी शहर की खस्ताहाल सड़कों पर असंख्य गड्ढों की भराई कर सडक की दुरस्ती व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए जानें हेतु दिशानिर्देश मनपा अधिकारीयों व कर्मचारियों को देते हुए मनपा महापौर जावेद दलवी नें कहा कि गणेशोत्सव के पावन पर्व के पूर्व शहर गड्डामुक्त व साफ- सुथरा होना अतिआवश्यक है।उक्त कार्यों में लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. महापौर जावेद दलवी मनपा मुख्यालय स्थित महापौर कक्ष में गणेशोत्सव पर्व व बकरीद त्यौहार की तैयारियों के लिए आयोजित अधिकारीयों की बैठक के अवसर पर बोल रहे थे. उक्त अवसर पर मनपा बांधकाम, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जलापूर्ति विभाग से संबंधित तथा सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
गौरतलब हो कि मनपा मुख्यालय स्थित महापौर कक्ष में महापौर जावेद दलवी द्वारा गणेशोत्सव पर्व एवं बकरीद त्यौहार की चल रही तैयारियों की जानकारी हेतु संबंधित विभागीय अधिकारीयों की बैठक बुलाई गई थी. महापौर नें भिवंडी शहर की जनता शांति प्रिय है तथा जनता को एकता - अखंडता-भाईचारे का प्रतीक करार देते हुए कहा कि, भिवंडी शहर में हिन्दू-मुस्लिम त्यौहार सभी लोग मिलजुल कर मनाते रहे हैं. भिवंडी शहर नें वर्षों से समूचे विश्व में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिशाल कायम कर रखी है. बैठक में महापौर जावेद दलवी नें अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि, गणेशोत्सव पर्व बिलकुल करीब है. शहर के वह मार्ग जिस पर चल कर गणेश की मूर्तियाँ शहर में आती हैं तदा विसर्जन घाटों तक जाती हैं ऐसे सभी प्रमुख मार्गों को प्राथमिकता से दुरुस्त कर पूर्णतया गड्ढा मुक्त करें व शहर की स्वच्छता सहित विसर्जन घाटों की साफ़ सफाई पुख्ता तरीके से की जानी नितांत आवश्यक है. इसी प्रकार बकरीद त्यौहार के मद्देनजर स्लाटर हाउस की साफ़ सफाई, जलापूर्ति व्यवस्था, मस्जिदों के सामनें साफ़ सफाई, कुर्बानी के बाद सेंटरों से जानवरों के मांस अवशेषों को डंपिंग ग्राउंड तक ले जानें, कीटनाशक दवा का छिडकाव किये जानें पर मनपा कर्मियों को विशेष ध्यान दिए जानें का आदेश दिया है. महापौर जावेद दलवी नें आरोप लगाते हुए कहा कि, कुछ राजनैतिक पार्टियां हिन्दू- मुस्लिम त्योहारों की तैयारी को लेकर दोषारोपण कर रही हैं जबकि सच्चाई यह है कि, महापौर बनते ही गणेशोत्सव पर्व की तैयारियों हेतु अधिकारीयों की 3 बार मीटिंग लेकर निर्देश दिए जाचूके हैं. भिवंडी शहर की सडकों पर हुए असंख्य गड्ढों की भराई का कार्य शुरू था लेकिन दुर्दैववश 3-4 दिन तक होने वाली लगातार बरसात के कारण खडी व मिट्टी आंशिक रूप से पानी में बह गई है जिसे पुनः भरने का काम किया जा रहा है. गणेशोत्सव पूर्व गड्ढों की भराई व शहर साफ़-सफाई का कार्य मनपा कर्मियों द्वारा पूरी सक्रियता से तथा जोरों से शुरू किया गया है जो पूरा कर लिया जाएगा।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger